अब लोन लेना हुआ आसान पशु खरीदने के लिए 12 लाख का लोन लें,नाबार्ड पशुपालन लोन

 

नाबार्ड पशुपालन लोन योजना 2024 क्या है –

नाबार्ड पशुपालन लोन योजना के तहत, ऋण की राशि आवेदक को आवश्यकताओं के अनुसार आधार पर निर्धारित की जाती है। पशु खरीदने की ऋण की राशि पचास हजार रुपये से 12 लाख रुपये तक होती है। और डेयरी फार्मिंग खोलने लिए ऋण की राशि दस लाख रुपये से पच्चीस लाख रुपये तक हो सकती है।
नाबार्ड पशुपालन लोन योजना के दो प्रकार के ऋण उपलब्ध हैं:
पहला है – पशु क्रय ऋण: ये पशुओं की खरीद के लिए प्रदान किया जाता है।
दूसरा है – डेयरी फार्मिंग के लिए ऋण: डेयरी फार्मिंग के लिए आवश्यक बुनियादी ढांचे और उपकरणों की खरीद के लिए दिया जाता है । 

नाबार्ड पशुपालन लोन योजना का मुख्य विवरण देखे 

PHOTO 
नाबार्ड पशुपालन लोन योजना के ब्याज दर देखे 
नाबार्ड पशुपालन लोन योजना के तहत, ऋण की ब्याज दर 6.5% से 9% प्रति वर्ष है। ऋण लोटने की अवधि 10 वर्ष (साल ) तक होती है। 
नाबार्ड पशुपालन लोन योजना के तहत ऋण की सब्सिडी
नाबार्ड पशुपालन लोन योजना के तहत, SC/ST आवेदकों को 33.33% तक की सब्सिडी प्रदान की जाती है। अन्य आवेदकों को 25% तक की सब्सिडी प्रदान की जाती है। 

JOIN WHATSHAPP GROUP CLICK HERE

नाबार्ड पशुपालन लोन योजना के लिए दस्तावेज देखे 
आवेदन करने के लिए आपको निम्नलिखित दस्तावेज होने चाहिए आपके पास 

आवेदक आवेदन पत्र
आवेदक पहचान प्रमाण
आवेदक का पता प्रमाण पत्र 
आवेदक का आय प्रमाण पत्र 
पशुपालन व्यवसाय योजना 
आवेदन पत्र नाबार्ड की वेबसाइट या किसी भी नाबार्ड-प्रायोजित बैंक से प्राप्त किया जा सकता है। आवेदन पत्र को संबंधित बैंक में जमा किया जाना चाहिए। 
नाबार्ड पशुपालन लोन योजना के उद्देश्य
ग्रामीण  क्षेत्रों में रोजगार पैदा करना
डेयरी उद्योग को बढ़ावा देने के लिए 
किसानों की आय बढ़ाने के लिए  
नाबार्ड पशुपालन लोन योजना के लाभ
किसानों को कम ब्याज दरों पर रुपये या त्रण मिलता है
ऋण लोटने की अवधि 10 वर्ष (साल ) तक होती है
ऋण के लिए सब्सिडी भी उपलब्ध कराई जाती है ।

नाबार्ड पशुपालन लोन योजना की पात्रता

भारत का नागरिक होना चाहिए
ग्रामीण क्षेत्र में निवास करता हो या गाव में रहता हो मतबल ये है  
डेयरी फार्मिंग शुरू करने आवश्यक भूमि  होनी चाहिए और अन्य संसाधन होने चाहिए। 
नाबार्ड पशुपालन लोन योजना के लिए आवेदन कैसे करे 
अगर आप ऑफलाइन आवेदन करना चाहते है तो उन्हें निचे दिए गए स्टेप को फॉलो करे ।
सबसे पहले आपको ये तय करना आवश्यक है कि आप किस प्रकार का डेयरी फॉर्म खोलना चाहते हैं।
आप नाबार्ड योजना के तहत डेयरी फार्म की शुरुआत करना हैं, तो इसके लिए, जिले के नाबार्ड ऑफिस में जाना होगा।
और यदि छोटा डेयरी फॉर्म खोलना हैं तो अपने नजदीकी बैंक में जाकर जानकारी ले सकते हैं।
बैंक में आपको सब्सिडी फॉर्म को भर कर उसमें अप्लाई कर देना है 
लोन की राशि बड़ा है तो,नाबार्ड में प्रोजेक्ट रिपोर्ट को जमा कराना आवश्यक है ।
हेल्प लाइन नंबर पर आप संपर्क कर सकते है अगर आपको कोई जानकारी चाहिए या शिकयत दर्ज करने के लिए 
मेने अपने इस आर्टिकल के माध्यम से आप सभी को नाबार्ड डेयरी फार्मिंग योजना से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी दी है। यदि अगर आपको किसी प्रकार की समस्या का सामना कर रहे हैं तो मेने हेल्पलाइन नंबर नीचे लिख दिया है या ईमेल के माध्यम से अपनी समस्या का समाधान कर सकते हैं। 

हेल्पलाइन नंबर तथा ईमेल आईडी ये है 

Helpline Number 022-26539895/96/99
Email Id           webmaster@nabard.org

पशुपालन के लिए कौन सी बैंक लोन देती है?

जवाव – एसबीआई बैंक
 

सवाल – नाबार्ड से कितना लोन मिल सकता है?

जवाव – अगर आप इस तरह की मशीन खरीदते हैं और उसकी कीमत 13.20 लाख रुपये आती है तो आपको इस पर 25 फीसदी (3.30 लाख रुपये) की कैपिटल सब्सिडी मिल सकती है। 

सवाल – प्रधानमंत्री पशुपालन योजना क्या है?

जवाव – इस योजना के तहत राज्य के सभी वर्ग के नागरिक पशुपालन के लिए लोन उठा सकते हैं। 

सवाल – नाबार्ड के लिए कौन सी योजना पात्र है?

जवाव – नाबार्ड योजना 2023 के अंतर्गत वे बेरोजगार युवा जो स्वयं की डेयरी खोलना चाहते हैं उन्हें सरकार द्वारा बैंक से कम ब्याज दर पर ऋण मुहैया कराया जायेगा।

सवाल – पशुपालन लोन कितने दिन में मिल जाता है?

जवाव – 1 महीने के अंदर आपका पशु किसान क्रेडिट कार्ड बन जाएगा । 

सवाल – 10 भैंस पर कितना लोन मिल सकता है?  

अगर आप बिना इन्वेस्ट के पैसे कमाना चाहते हैं तो ये पढ़े 

AngelOne App Download : Link (KYC करना होगा जरूरी, मिलेगा ₹41000 तक)
AngelOne App पर मुफ्त में मिल रहा ₹41000 तक – 
अगर आप Share Market, Mutual Funds इत्यादि में इन्वेस्ट किये बिना ही पैसे कमाना चाहते हैं तो AngelOne App डाउनलोड कर सकते हैं और डाउनलोड करने के बाद उसपर अपना अकाउंट बना सकते हैं। AngelOne App डाउनलोड करने के बाद वहाँ एक एकाउंट बना कर KYC पूरी करनी होगी। KYC पूरी करने के लिए आधार कार्ड और पैन कार्ड की जरूरत होगी। जैसे ही आप अपनी KYC पूरी करेंगे आपको ₹1000 से ₹41000 तक मुफ्त में मिल जाएगा। अब आप चाहें तो इस पैसे को अपने बैंक में ट्रांसफर कर सकते हैं या इसे Share Market या Mutual Fund इत्यादि में Invest कर सकते हैं। 
नोट : AngelOne App डाउनलोड करने के लिए लिंक नीचे दिया गया है। यह ऑफर लिंक है और इस लिंक पर क्लिक करने के बाद AngelOne App डाउनलोड करें जिससे आपको ₹41000 तक मुफ्त में मिले।
AngelOne App Download : Link (KYC करना होगा जरूरी, मिलेगा ₹41000 तक)  

जवाव – ₹300000 तक।