इंदिरा गांधी स्मार्ट फोन योजना 2023 उद्देश्य
माननीय मुख्यमंत्री महोदय की बजट घोषणा 2022-23 में चिरंजीवी परिवारों की महिला मुखिया को स्मार्ट फोन इंटरनेट कनेक्टिविटी उपलब्ध करवाने हेतु घोषणा की गयी हैं।
इस योजना का नाम इंदिरा गाँधी स्मार्ट फोन योजना रखा गया है।
प्रथम चरण में लगभग 40 लाख चिरंजीवी परिवारों की महिला मुखिया को ग्राम पंचायत के माध्यम से योजना का लाभ दिया जाएगा।
इस योजना के तहत लाभार्थियों को दिये गये स्मार्टफोन की सहायता से दूर दराज में पढ़ रही छात्राओं की सुरक्षा के साथ साथ सरकार द्वारा वंचित और कमजोर वर्ग के लिए चलाई जा रही है ताकि उनको इस योजना का उचित लाभ मिले।
इंदिरा गांधी मोबाइल फोन योजना सबसे पहले राजस्थान में लागू करने वाले माननीय मुख्यमंत्री अशोक गहलोत जी है।
जिन्होंने विधवा महिला को वरीयता दी गई है । ताकी उनको प्रोत्शाहन मिल सके ।
इस योजना (undra ghandi smartfon yojana) में दूसरी प्राथमिकता 9 से,12 कक्षा में पढ़ने वाली छात्रा को दी जा रहा है
Documents
1. अगर छात्रा स्कूल में अध्ययन रत है तो
स्कूल आईडी कार्ड
2 . आधार कार्ड ( मुख्या का)
3.जन आधार कार्ड
4. पैन कार्ड( available हो तोह)
5. जन आधार से लिंक मोबाइल फोन
6. अगर विधवा है तोह विधवा का प्रमाण पत्र
7. अगर विकलांग है। तो विकलांग का प्रमाण पत्र ।
8. पासपोर्ट साइज के फ़ोटो
Steps
- सबसे पहले आपको ऊपर लिखे इंदिरा गांधी स्मार्ट फोन योजना 2023 के आगे click here पर क्लिक करना है
- ऊसके बाद आपके सामने राजस्थान सरकार की आधिकरिक वेबपोर्टल ओपन हो जायेगा
- यहां आपको जन आधार कार्ड के नम्बर डाल कर अपनी योग्यता जांच कर पाएंगे
- और अपना रेजिस्टेंसन भी कर सकते हैं
Important links:-
Check list :- Click here
Leave a Reply