PM Umang Tagline Yojana: उमग टैगलाइन योजना से आपको मिलेंगे 7500 रुपए, जानें पुरी डिटेल
PM Umang Tagline Yojana In Hindi
पीएम उमंग टैगलाइन योजना के लिए योग्य एवं इच्छुक अभ्यर्थी अंतिम तिथि से पहले ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर सकते हैं आवेदन करने के लिए उमंग पोर्टल के माध्यम से आप आवेदन कर सकेंगे। PM Umang Tagline Yojana आप सभी को आज किस आर्टिकल में हम बताएंगे। की पीएम उमंग टैगलाइन योजना क्या है और क्यों शुरू की गई है, इसे क्या बेनिफिट है। सरकार की ओर से 6 साल पहले उमंग पोर्टल लॉन्च किया गया था इस पोर्टल की शुरुआत भारत सरकार सभी सरकारी योजनाओं तथा इसके अलावा अन्य योजना है वह सभी इस पोर्टल पर उपलब्ध होती है सरकार की ओर से उमंग पोर्टल के 6 साल पूरे होने के खुशी में देशवासियों को 7500 देने की एक योजना चलाई गई है।
Umang Tagline Yojana Latest Update
इस योजना के अंतर्गत देश के सभी उम्मीदवारों को सरकार की ओर से कुछ नगद राशि दी जाएगी इलेक्ट्रॉनिक और आईटी मंत्रालय का एक राष्ट्रीय गवर्नेंस डिविजन उमंग के वर्षगांठ के अवसर पर टैगलाइन लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा इस प्रतियोगिता में मान्यता हासिल करने वाले उम्मीदवारों को 7,500 राशि प्रदान की जाएगी। PM Umang Tagline Yojana उमंग टैगलाइन योजना का मतलब यूनिफाइड मोबाइल एप्लीकेशन फॉर न्यू एज गवर्नेंस है इसमें सरकार द्वारा संचालित सभी योजनाओं की जानकारी उपलब्ध होती है।
जिसमें आप हर प्रकार की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। इस प्रकार की नई–नई जानकारियां सबसे पहले प्राप्त करने हेतु आप हमारे टेलीग्राम चैनल तथा व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े रहे।
Umang Tagline Scheme Eligibility
सरकार की ओर से पीएम उमंग टैगलाइन योजना के लिए किसी प्रकार की कोई शैक्षणिक योग्यता नहीं रखी है इस योजना का अंतर्गत कोई भी अभ्यर्थी आवेदन कर सकता है। आवेदन करके आप अपना टैगलाइन उमंग विभाग में भेज सकते हैं। उमंग टैगलाइन योजना का मुख्य उद्देश्य है. PM Umang Tagline Yojana नागरिकों द्वारा एक टैगलाइन लिखने के लिए ऑनलाइन आवेदन मांगे गए हैं जिसमें आप डिजिटल इंडिया के मिशन और मूल्यों के बारे में जानकारी दें टैगलाइन प्लेटफार्म पर अपनी अपनी राय टैगलाइन के माध्यम से रख सकते हैं इसी टैगलाइन योजना का अंतर्गत जो उम्मीदवार अच्छा प्रदर्शन करेगा। उसे सरकार की ओर से 7500 की राशि दी जाएगी।
उमंग टैगलाइन योजना द्वारा प्राप्त राशि
यह एक प्रकार की प्रतियोगिता योजना है जिसमें देश के सभी उम्मीदवार भाग ले सकते हैं भाग लेकर उमंग पोर्टल में एक टैगलाइन राइटिंग का कार्य करके आप अपनी प्रतियोगिता में मान्यता हासिल करके यह राशि प्राप्त कर सकते हैं इसमें तीन प्रकार के पुरस्कार दिए जाएंगे जिसमें प्रथम पुरस्कार 7500 का होगा द्वितीय पुरस्कार ₹5000 का होगा वही बात करें तीसरी पुरस्कार की तो उसमें की राशि 3500 रुपए रखी गई है तथा वहीं सात लोगों को सामंतवा पुरस्कार दिया जाएगा जिसमें प्रत्येक व्यक्ति को 1500 रुपए दिए जाएंगे आप भी इस योजना के लिए आवेदन करके अपने टेक लाइन राइटिंग लिखकर यह राशि प्राप्त कर सकते हैं।
Umang Tagline Writing Competition Topics
इस योजना के लिए उमंग पोर्टल ने एक प्रतियोगिता शुरू की गई है जिसका नाम उमंग टैगलाइन योजना रखा गया है इसमें प्रतियोगिताओं के लिए अलग-अलग विषय के टॉपिक रखे गए हैं जिन पर आप अपनी कंटेंट राइटिंग लिखकर प्रतियोगिता में मानतशील कर सकते हैं इस PM Umang Tagline Yojana में प्रथम स्थान हासिल करने वाले को 7500 का पुरस्कार दिया जाएगा जिनमें कुल मिलाकर 10 लोगों को पुरस्कृत किया जाएगा। उमंग टैगलाइन योजना के लिए कंपटीशन प्रारूप नियम प्रकार दिए गए हैं।
- डिजिटल भारत के युग में उमंग मंच का प्रासंगिकता।
- उमंग ने भारत के नागरिके के जीवनको कैसे आसान बनाया।
- उमंग एप को सुपर एप्स क्यों कहा जाता है।
- जीवन जीने की आसानी में उमंग का योगदान क्या रहा है।
- उमंग का उपयोग से देश में क्या बदलाव आया है।
- उमंग एप से संबंधित अन्य टॉपिक को पर टैगलाइन लिखने के लिए प्रतियोगिता की गई है।
Umang Tagline Writing Competition Amount Transfer
पीएम उमंग टैगलाइन योजना के तहत आवेदन करने वाले सभी अभ्यर्थियों के आवेदन के समय सभी से बैंक डिटेल सहित सभी जानकारियां ली जाती है। जिसमें प्रतियोगिता में महानता हासिल करने पर सरकार की ओर से नगद पुरस्कार हेतु आपकी बैंक डिटेल ली जाती है। PM Umang Tagline Yojana के लिए 13 नवंबर 2023 से 13 दिसंबर 2023 के तक ऑनलाइन माध्यम से आवेदन मांगे
Apply Online Click here
Telegram ChannClick here
WhatsApp Group Click here
Leave a Reply