REET 2024 नई सरकार आने के साथ ही यह खबर सामने आ रही हैं की अब फिर से REET परिक्षा सरचना में बदलाव किया जाएगा।और फिर से वही पैटर्न लागू किया जा सकता है जो 2014–15 में BJP सरकार के समय था ।
आपको बताते चले कि शिक्षा विभाग द्वारा अब शिक्षक बनने के लिए bstc या b.ed धारकों को को पहले पात्रता परीक्षा पास करनी पड़ती है और उसमे एक मिनिमम अंको का प्रावधान किया गया है , यदि अभ्यर्थी उससे ज्यादा अंक प्राप्त करता है। तो वह रिट की मुख्य परीक्षा में शामिल हों सकता हैं।
क्या अब REET का एक ही पेपर होगा?
अब खबर ये आ रही है , REET की पात्रता परीक्षा को फिर से हटा कर केवल सीधे परीक्षा का आयोजन किया जाएगा ।
इससे अभ्यर्थी को और ज्यादा सुविधा होगी और उसको पढ़ाई का बोझ भी कम होगा ।
दूसरी बात यह थी है, की शिक्षा विभाग को दो परिक्षा करवाने और परिणाम घोषित करने में बहुत ज्यादा समय और शक्ति का इस्तमाल करना पड़ता हैं। और जब वर्तमान सरकार विपक्ष में थी उस समय भी तो इस रिट की दोहरी नीति का विरोध करती थी। तो अब पूरी संभावना है कि, वर्तमान सरकार इस REET पात्रता परीक्षा को हटा दे और सिर्फ एक ही परिक्षा करवाए ।
REET New vacancy 2024
REET परीक्षा को शिक्षकों के लिए राजस्थान पात्रता परीक्षा के रूप में संक्षिप्त किया गया है, जिसे राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा (RTET) के रूप में भी जाना जाता है। यह उन शिक्षकों के लिए एक राज्य स्तरीय परीक्षा है जो शिक्षण क्षेत्र में सरकारी नौकरी पाने की इच्छा रखते हैं। REET परीक्षा फरवरी 2024 (संभावित माह) में आयोजित की जाएगी, और राजस्थान सरकार जल्द ही अपनी वेबसाइट पर आयु मानदंड, वेतन, रिक्तियों, परीक्षा केंद्रों और कटऑफ की आधिकारिक अधिसूचना जारी करेगा।
क्या REET का syllabus भी बदलेगा?
REET के syllabus के बदलने को लेकर अभी जानकारी स्पष्ट नहीं है। तो आप किसी भी प्रकार की भ्रामक प्रचार या खबर से बचे जब तक की कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं होती आप उसी syllabus के साथ तैयारी करते रहिए ।
हा ये पूरी संभावना है की शिक्षा विभाग पात्रता परीक्षा को हटा दे और सिर्फ़ REET का एक एग्जाम का ही आयोजन करवाए । तो आप अपनी तैयारी जारी रखिए । हो सकता है नई सरकार बेरोजगारों को कोई नई सौगात दे जाए
REET new vacancy कब तक आ सकती हैं?
अभी हाल ही में नई सरकार बनी है तो अभी नए मंत्री मंडल का गठन होगा और उसमे शिक्षा मंत्री को भी मनोनित किया जायेगा और ये प्रोसेस होने में कम से कम 1 से 2 माह का समय लग सकता हैं। और उसके बाद नई भर्ती निकलना और उनके आवेदन फॉर्म भरवाना शुरू करने में कम से कम मान के चल तो भी 5 माह का समय लग सकता हैं । और हो सकता है उससे। भी कम समय लगे किन्तु ये पक्का है की इसी वर्ष 2024 में ही REET bharti देखेंने को मिल सकती हैं।
REET भर्ती कितने पदों पर हो सकती हैं?
अभी तक अनुमान लगाया जा रहा है की reet भर्ती कम से कम 5000 से ज्यादा पदो पर ही आयोजित होगी।
REET भर्ती 2024 के लिए क्या क्या योग्यता है ,?
REET LEVEL 1 OR REET LEVEL 2 के लिए भिन्न भिन्न योग्यता रखी गई हैं जो की इस प्रकार है:–
1 REET level 1 के लिए :– इसमें class 1 से 8 तक के शिक्षक बनने के लिए उम्मीदवार को 12th के बाद bstc का course किया होना चाहिए।
2 REET LEVEL 2 के लिए :– इसमें उम्मीद्वार को 8 से 10 तक की क्लास लेनी होती हैं। और इसके लिए उम्मीदवार को 12TH के बाद किसी मान्यता प्राप्त सस्थान से B.ed करी हुई होनी चाहिए ।
हर खबर की अपडेट सबसे पहले thejobvacany से प्राप्त करें
आपके काम की हर महत्वपूर्ण खबर और अपडेट उपलब्ध है हमारे इस वेबसाइट पर। चाहे हो रोजगार से जुड़ी खबर या हो योजनाओं संबंधी जानकारी हर अपडेट और हर खबर आपको मिलेगी हमारे इस वेबसाइट पर। अगर आप चाहते हैं कि जब भी हम कोई खबर प्रकाशित करें तो आपको उसका नोटिफिकेशन मिले तो आप हमारे टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं जिसका लिंक इस पोस्ट के नीचे हरे रंग की पट्टी में दिया गया है। नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके आप हमारे टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं और हर अपडेट का नोटिफिकेशन सबसे तेज और पहले प्राप्त कर सकते हैं। हमारे टेलीग्राम चैनल से जुड़ने का सबसे बड़ा लाभ यह है कि आपको हर खबर का नोटिफिकेशन सबसे तेज मिल जाता है और आपसे आपके काम की कोई भी महत्वपूर्ण खबर नहीं छूटती है।
Important Links
Official Website :- Click here
The Job Vacany :- Click here
Official Notification :- Click here
Apply Online :- Click here
Leave a Reply