राजस्थान शिविरा पंचांग : दिसम्बर-2023: “दिसम्बर में छुटिया ही छुटिया” देखे दिसम्बर माह का लेखा जोखा

 

राजस्थान सिक्षा विभाग ने दिसम्बर माह का शिविर पंचाग जारी किया देखें कब और कितने दिनों का रहेगा अवकाश !

  )01 दिसम्बर :विश्व एकता दिवस (उत्सव), विश्व एड्स दिवस (RSCERT)

03 दिसम्बर:विश्व विशेष योग्यजन दिवस (समग्र शिक्षा)

05 06 दिसम्बर:मंत्रालयिक कर्मचारी खेलकूद एवं सांस्कृतिक प्रतियोगिता हेतु जिला स्तर पर चयन

9दिसम्बर :–सामुदायिक बाल सभा-विद्यालय स्तर पर

10दिसम्बर:–मानव अधिकार दिवस (उत्सव)

11_23दिसम्बर:–अर्द्ध वार्षिक परीक्षा का आयोजन 

25 दिसम्बर:–अवकाश 

25 दिसम्बर से 31 दिसम्बर (05 जनवरी तक जारी)शीतकालीन अवकाश (विभाग के समस्त आहरण वितरण अधिकारियों द्वारा राज्य कर्मचारियों के हितकारी निधि के वार्षिक अंशदान हेतु माह दिसम्बर के वेतन से निर्धारित दर पर कटौती की कार्यवाही सुनिश्चित करना)

26 से 27 दिसम्बर राज्य स्तरीय शिक्षक खेलकूद प्रतियोगिता हेतु पूर्व प्रशिक्षण शिविरों का आयोजन

27 से 30 दिसम्बर :–मंत्रालयिक कर्मचारी खेलकूद एवं सांस्कृतिक प्रतियोगिता का राज्य स्तर पर आयोजन 

30 से 31 दिसम्बर:–राज्य स्तरीय शिक्षक खेलकूद प्रतियोगिता

नोट

जिन विद्यालयों में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई संचालित है, उन विद्यालयों में सात दिवसीय विशेष शिविर का आयोजन शीतकालीन अवकाश के दौरान ही किया जाए।

• *राज्य विधान सभा हेतु निर्वाचन प्रक्रिया कार्यक्रम के अनुसार यथा आवश्यकता संशोधन किया जा सकता है।

• माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, राजस्थान, अजमेर द्वारा विद्यार्थियों के व्यक्तित्व उन्नयन एवं कौशल शिविर का आयोजन ।

• माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, राजस्थान, अजमेर द्वारा शिक्षकों व्यावसायिक कौशल एवं उन्नयन प्रतियोगिता जिला स्तर पर आयोजन।

व्यावसायिक शिक्षा में कक्षा 11 व 12 में अध्ययनरत विद्यार्थियों हेतु ऑन जॉब ट्रेनिंग शीतकालीन अवकाश में (समग्र शिक्षा)

शतकालीन अवकाश के दौरान व्यावसायिक शिक्षा अन्तर्गत कक्षा 11 व 12 के विद्यार्थियों हेतु ऑन जॉब ट्रेनिंग का आयोजन (समग्र शिक्षा)