तो कोनसे से वो 5 नियम है जानने के लिऐ हमारा ये article pura पढ़े।
1. तो सबसे पहला नियम लागू होगा उन लोगो पर जो सिम कार्ड बेचते हैं। जो भी सिम डीलर्स है उन लोगो को अपना पुलिस वेरिफिकेशन करवाना अनिवार्य होगा ।2023 तक ये जरूरी नही था। पुलिस वेरिफिकेशन के बाद ही वो डीलर्स सिम कार्ड बेच पाएगा अब ये वेरिफिवेशन चाहे कंपनी के थ्रू हो या खुद करे।क्यू की कुछ डीलर्स ऐसे होते है जो सिम कार्ड को गलत तरीके से बेचते हैं।
2. दूसरा उतर पूर्व राज्य जम्मू कश्मीर आसाम की 🆔 पे सिर्फ 6 sim card ही active हों सकते हैं। आपको पता होगा की हम एक 🆔 पर वर्तमान में 9 ही सिम कार्ड एक्टिव करवा सकते है। मगर आगे चल के सरकार इसको काम भी कर सकती है। क्यू कि अगर ज्यादा मोबाईल नम्बर active होगे तो फर्जी सिम का भी चलन बढ़ेगा।
आपको पता हों तो सरकार ने एक पोर्टल भी लॉन्च किया है जिसमें आप ये जान सकते है की आपके आधर कार्ड पर कितने सिम कार्ड एक्टिव हैं। उसके बारे में जानकारी हमने एक अलग पोस्ट में दी है वो देखने के लिए यहा Click करे
3. 2024 में नॉर्मल सिम कार्ड की जगह e-sim Card use में लिऐ जाएंगे जो दिखने में काफी छोटा और आफोर्टेबल होगा
4 यदि आप 90 दिन से ज्यादा किसी सिम कार्ड को बंद रखते हैं।या एक्टिव नहीं करते है।तो वो किसी और को de दिया जायेगा अर्थात वो किसी और के नाम पर रजिस्टर कर दीया जायेगा
5. जो लोग गलत तरीके से सिम कार्ड बेचते या खरीदते हैं। उन पर सख्त कार्रवाई होगी और लंबी सजा होगी।
Leave a Reply