BSTC Collage Allotment list : तकनीकी खराबी के कारण गलत रिजल्ट हुआ जारी, अब फिर से जारी किया जायेगा रिज़ल्ट 350 को भी मिलेगी कालेज

1.)BSTC Collage Allotment list :

Rajasthan BSTC College Allotment Result Declared राजस्थान बीएसटीसी परीक्षा का आयोजन 28 अगस्त 2023 को करवाया गया था। परीक्षा समाप्त होने के बाद में सभी अभ्यर्थियों को रिजल्ट का इंतजार रहता है। उनके लिए रिजल्ट 29 सितंबर 2023 को आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से जारी किया गया था।
‌राजस्थान बीएसटीसी के लिए लगभग 26000 सीटें हैं। जबकि 1.20 लाख अभ्यर्थियों ने रजिस्ट्रेशन करवाया है। कॉलेज में दाखिले के लिए एक सीट पर चार से अधिक अभ्यर्थियों के बीच प्रतिस्पर्धा है। राजस्थान बीएसटीसी में सीटों की संख्या खाली रहने पर दो से तीन बार वेटिंग लिस्ट जारी की जाती है। राजस्थान बीएसटीसी काउंसलिंग कट ऑफ सामान्य वर्ग के लिए 400 अंक से अधिक, जबकि आरक्षित वर्गों के लिए 400 अंक से कम रह सकती है। राजस्थान बीएसटीसी कैटेगरी वाइज कट ऑफ 2023 संभावित रूप से इस प्रकार है।

2.)Category BSTC Cut Off-

Male BSTC Cut Off          – Female
‌Gen. 420 to 440             410 to 430
‌OBC 410 to 420             390 to 410
‌EWS 390 to 410             385 to 405
‌MBC 395 to 415            380 to 400
‌SC 350 to 370                320 to 340
‌ST 350 to 370                310 to 330

3.)BSTC New Today अपडेट

दोस्तों, BStC collage allotment list जारी कर दी गई है,
अगर आपने अभी तक रिज़ल्ट नही देखा हो तो नीचे दी गई लिंक पर क्लिक कर के देखें सकते है ।
इस बार marrit बहुत हाई गई है, अभ्यर्थियो का मानना है कि इस बार 400 नम्बर पर भी कालेज नही मिली,ऐसा  पहली बार हुआ है कि, की bsct की marrit इतनी ऊपर गई हो ।
और अभी अभी बड़ी खबर आ रही हैं की बीएसटीसी कालेज एलॉटमेंट में शायद कोई तकनिकी खराबी आई जिससे कई students के 400 से ज्यादा नम्बर होने पर भी कालेज   नही मिली ,  और  कहीं कहीं 370 पर ही कालेज मिल गईं ।
जब हमारी टीम को इस बारे में जानकारी प्राप्त हुईं तो हमने  पता करने की कोशिश की ऐसा Q हो रहा है , क्या ये कोई तकनिकी कारण से हुआ है या स कुछ और ।
तो इसके 3 कारण सामने आएं जिससे किसी को तो 400 पर भी कालेज नही मिली और कहीं 350 पर भी कालेज मिल गईं
3.1.) इसमें कोई नकनीकी खराबी नहीं है , ये स्टूडेंट्स की खुद की गलती हैं। जो की कालेज भरते समय ध्यान नही रखा।
सिर्फ 4 या 5 collage को ही select किया जिससे उनमें 💺 ख़ाली नही मिली और उनका सिलेक्शन नही हुआ
3.2.) जिस स्टूडेंट का सिलेक्शन नही हुआ उनसे कालेज कम भरी और ऊपर से all Rajasthan ka options भी selection नही किया। जिससे उनको कालेज नही मिली
3.3.) हालाकी इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है कि collage allotment list dubara जारी किया जायेगा या नही किंतु अगर आपका पहली लिस्ट में selection नही हुआ है तो 2nd लिस्ट के लिए आवेदन जरूर किजिए।
हो सकता हैं उसमे आपको कॉलेज मिल जाए

4.)Rajasthan BSTC College Allotment Result 2023 Course Fees

‌राजस्थान बीएसटीसी कॉलेज एलॉटमेंट रिजल्ट 2023 में जिन अभ्यर्थियों को कॉलेज या संस्था मिल गई है। उन अभ्यार्थियों को 13555 रुपए का भुगतान ईमित्र, डेबिट या क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग के माध्यम से जमा करवाना होगा। इसके बाद संबंधित कॉलेज में रिपोर्टिंग करनी होगी। आवेदन शुल्क जमा करने के संबंध में जल्द ही आधिकारिक नोटिस जारी किया जाएगा।

‌‌5.)Rajasthan BSTC College Allotment Result 2023 Name Wise

‌राजस्थान बीएसटीसी कॉलेज एलॉटमेंट रिजल्ट 2023 नेम वाइज कैसे चेक करें। Rajasthan BSTC College Allotment Result 2023 Name Wise कैसे देखे। राजस्थान बीएसटीसी कॉलेज एलॉटमेंट रिजल्ट 2023 नेम वाइज चेक करने की स्टेप बाय स्टेप प्रक्रिया नीचे दी गई है। राजस्थान बीएसटीसी कॉलेज एलॉटमेंट रिजल्ट 2023 नेम वाइज चेक करने की प्रक्रिया इस प्रकार है। सबसे पहले राजस्थान डीएलएड की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना है।इसके बाद में होम पेज पर For Candidates सेक्शन में कैंडिडेट लॉगइन पर क्लिक करना है। इसके बाद अभ्यर्थी को साइन इन पर क्लिक करना है। इसके बाद अभ्यर्थी को अपना मोबाइल नंबर या लॉगिन आईडी और पासवर्ड डालकर सबमिट पर क्लिक करना है। यदि अभ्यर्थी के पास पासवर्ड नहीं है तो वह फॉरगेट पासवर्ड पर क्लिक करके वापस प्राप्त कर सकता है।
‌अभ्यर्थी को लॉगिन करने के बाद कॉलेज अलॉटमेंट के लिंक पर क्लिक करना है। स से कॉलेज अलॉटमेंट की जानकारी आपकी स्क्रीन पर दिखाई देगी। आप इसका प्रिंटआउट भी निकाल सकते हैं।

हर खबर की अपडेट सबसे पहले thejobvacany से प्राप्त करें

‌आपके काम की हर महत्वपूर्ण खबर और अपडेट उपलब्ध है हमारे इस वेबसाइट पर। चाहे हो रोजगार से जुड़ी खबर या हो योजनाओं संबंधी जानकारी हर अपडेट और हर खबर आपको मिलेगी हमारे इस वेबसाइट पर। अगर आप चाहते हैं कि जब भी हम कोई खबर प्रकाशित करें तो आपको उसका नोटिफिकेशन मिले तो आप हमारे टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं जिसका लिंक इस पोस्ट के नीचे हरे रंग की पट्टी में दिया गया है। नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके आप हमारे टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं और हर अपडेट का नोटिफिकेशन सबसे तेज और पहले प्राप्त कर सकते हैं। हमारे टेलीग्राम चैनल से जुड़ने का सबसे बड़ा लाभ यह है कि आपको हर खबर का नोटिफिकेशन सबसे तेज मिल जाता है और आपसे आपके काम की कोई भी महत्वपूर्ण खबर नहीं छूटती है।

‌Important Links

‌Official Website :- Click here

‌The Job Vacany :-  Click here

‌Official Notification :- Click here

‌Apply Online :-  Click here