Rajasthan CET 2024 होगी रद्द, अभ्यर्थीयो के लिए खुश खबर: अब होगी सीधे परीक्षा! पढ़े पूरी खबर

Rajasthan cet 12th and graduation lavel hogi cancel

CET 2024 होगा रद्द, अब होगी सीधे परीक्षा:  rajasthan में नई सरकार के आने के साथ साथ ही यह खबर सामने आई हैं, कि अब राजस्थान में होने वाली CET exam को हटा दिया जाएगा। इसका मुख्य कारण अभी यही बताया जा रहा है की इससे अभ्यर्थी को CET में शामिल भर्ती के syllabus और CET exam  के syllabus का  कुछ हद तक कोई लेना देना ही नही है। अभ्यर्थियों का कहना हैं कि CET 12th level or graduction lavel का syllabus, RAS के एग्जाम syllabus के समान है, और उसमे शामिल भर्तियों का syllabus  का CET के syllabus से कोई मेल ही नही है और दो दो एग्जाम से अभ्यर्थियों पर और ज्यादा बोझ आ जाता है ।  आगे की खबर जानने से पहले ये जानना जरूरी है कि आखिर CET exam का फॉर्मूला है क्या और इसको लागू करने का मुख्य कारण क्या है।

Common Eligibility Test (CET) क्या हैं?


परीक्षार्थियों को पहले अगल अलग सेक्टर में सरकारी नौकरी के लिए अलग अलग एग्जाम देना पड़ता था। लेकिन, अब ऐसा नही होगा। राजस्थान सरकार ने इस बार बार के एग्जाम देने से परीक्षार्थियों को मुक्त कर दिया हैं। अब जो परीक्षार्थी सीईटी (CET) का एग्जाम देता है उनको राजस्थान पुलिस, ldc, और कई भर्ती में   होने वाले परीक्षाओं में सीधे दूसरे चरण की परीक्षा में शामिल होने का सीधे मौका मिल जाएगा। इसे आप एक तरह से pre परीक्षा भी कह सकते हैं। इस परीक्षा को अब कई राज्य सरकार ने में लागू किया हैं और उनमें से एक है राजस्थान राज्य सरकार।

Common Eligibility Test Purpose


Common Eligibility Test परीक्षा एक तरह का परीक्षा ही हैं। इसमें पास करने के बाद कैंडिडेट्स को किसी भी ग्रुप बी और ग्रुप सी (Non-Technical) भर्तियों के लिए सीधे Tier II के लिए एलिजिबल हो जाएंगे।
Note: एक बात का अभ्यर्थी ध्यान रखे कि सिर्फ सीईटी में स्कोर प्राप्त करने से उन्हे नौकरी मिलने की कोई गारंटी नहीं हैं। अभ्यर्थीयों को भर्ती एजेंसी द्वारा संचालित लिखित परीक्षा और  भी पास करना होगा।

CET एग्जाम देने के फायदे और नुकसान


CET के मध्यम से One Time Registration की एक ऐसी व्यवस्था विकसित की जाएगी जिससे अभ्यर्थियों को एक Unique पहचान नंबर मिलेगी जो की इस सीईटी के आधार पर किसी पद विशेष भर्ती के लिए उपयोग में ली जा सकेगी ताकि उन्हें बार बार आवेदन नही करना पड़ेगा। इसे देने से अभ्यर्थियों का समय और ऊर्जा को बचत होगी।
और इसको राजस्थान में पहली बार लागू किया गया है और इसमें शामिल अभ्यर्थियों को काफी प्रॉब्लम का सामना करना पड़ रहा है। जिसका मुख्य कारण sylllabus का मुख्य परीक्षा से मैल जोल ना होना है ।


CET latest updates


अभी हाल ही में CET में पास अभ्यर्थियों को पुलिस constable physical के लिए आनलाइन आवेदन मांगे जिसमें CET pass 15 गुणा अभ्यर्थी को ही शामिल किया गया है । अब ये खबर आ रही है की राजस्थान की नई सरकार इस प्रक्रिया को बंद कर सकती हैं।
हालाकी इस खबर की अभी तक कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है  जैसे ही इसकी आधिकारिक पुष्टि होती है hm आपको सबसे पहले टेलीग्राम चैनल पर उपल्ब्ध करवा देगे आप हमसे जुड़ें रहिए ।

हर खबर की अपडेट सबसे पहले  thejobvacany से प्राप्त करें


आपके काम की हर महत्वपूर्ण खबर और अपडेट उपलब्ध है हमारे इस वेबसाइट पर। चाहे हो रोजगार से जुड़ी खबर या हो योजनाओं संबंधी जानकारी हर अपडेट और हर खबर आपको मिलेगी हमारे इस वेबसाइट पर। अगर आप चाहते हैं कि जब भी हम कोई खबर प्रकाशित करें तो आपको उसका नोटिफिकेशन मिले तो आप हमारे टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं जिसका लिंक इस पोस्ट के नीचे हरे रंग की पट्टी में दिया गया है। नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके आप हमारे टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं और हर अपडेट का नोटिफिकेशन सबसे तेज और पहले प्राप्त कर सकते हैं। हमारे टेलीग्राम चैनल से जुड़ने का सबसे बड़ा लाभ यह है कि आपको हर खबर का नोटिफिकेशन सबसे तेज मिल जाता है और आपसे आपके काम की कोई भी महत्वपूर्ण खबर नहीं छूटती है।


Important Links


Official Website :-Click here


The Job Vacany :- Click here