India Post recruit for 1899,:”डाक विभाग में आई नौकरी की बौछार!खेल प्रमाण-पत्र से होगी मेरिट की मान्यता! : राजस्थान सहित कुल 24 राज्यों में 1899 पदों पर भर्ती के लिए देखे पुरी ख़बर #PostalJobs #CareerOpportunity”

डाक विभाग में पांच साल बाद खेल कोटे से कर्मचारियों की भर्ती होगी, खेल प्रमाण-पत्र की मेरिट के आधार पर मिलेगी नौकरी। डाक विभाग में लंबे समय बाद खेल प्रतिभाओं को बड़े स्तर पर सरकारी नौकरी का मौका मिलेगा। डाक विभाग की ओर से राजस्थान सहित कुल 24 राज्यों में पांच साल बाद खेल कोटे में 1899 पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया गया है। इससे पहले वर्ष 2017-18 में खेल कोटे में करीब 500 पदों पर भर्ती करवाई गई थी।

Age limit

पद के अनुसार तय किया गया है आयुः भर्ती अधिसूचना के अनुसार डाक सहायक,  छंटाई सहायक, डाकिया, मेल गार्ड के पद के लिए अधिकतम आयु 18 से 27 वर्ष तय की गई है। वहीं, एमटीएस के अभ्यर्थी की आयु 18 से 25 वर्ष तय की गई है। आयु की गणना 9 दिसम्बर 2023 को आधार मानते हुए की जाएगी। अधिकतम आयु में नियमानुसार छूट का फायदा भी दिया जाएगा। 

Education qualification 

नोटिफिकेशन के अनुसार सहायक व छंटाई सहायक के अभ्यर्थी की शैक्षणिक योग्यता स्नातक एवं कम्प्यूटर ज्ञान डाक रखा गया है। पोस्टमैन व मेल गार्ड  पद के लिए 12वीं कक्षा उत्तीर्ण, कम्प्यूटर ज्ञान होना

खास बात ये है कि पात्र अभ्यर्थियों का चयन बिना लिखित परीक्षा के खेल प्रमाण-पत्र की मेरिट सूची के आधार पर किया जाएगा। राजस्थान में कुल 60 पदों पर भर्ती होगी। इनमें से डाक सहायक के 15, छंटाई सहायक के दो, डाकिया के 11 व मल्टी टास्किंग स्टाफ यानी एमटीएस के 32 पदों 1 पर भर्ती करवाई जाएगी। भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। अभ्यर्थी 9 दिसंबर तक विभाग की ओर से जारी वेबसाइट ceot.gov.in पर ऑनलाइन आवेदन कर भर्ती में शामिल हो सकते

पदों का वर्गीकरण

इंडिया पोस्ट स्पोर्ट्स कोटा के तहत अलग-अलग श्रेणी में चार पदों पर भर्ती की जाएगी। इसमें पीए एसए, मेल गार्ड, पोस्टमैन, एमटीएस के पद पर भर्ती के लिए विभाग की ओर से नोटिफिकेशन जारी किया गया है। भर्ती 22 राज्यों में की जाएगी। इसमें राजस्थान में सभी श्रेणी में कुल 32 पद स्वीकृत किए गए हैं। डाक सहायक 598, छंटाई सहायक 143, डाकिया 585, मेल गार्ड 3, मल्टी टास्किंग स्टाफ यानी एमटीएस 570 पदों पर भर्ती करवाई जाएगी।

यह रहेगी चयन प्रक्रियाः 

भर्ती के लिए आवेदन करने वाले पात्र अभ्यर्थियों का चयन विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं के प्रमाण-पत्रों के आधार पर किया जाएगा। सहायक डाक अधीक्षक राकेश धींगड़ा ने बताया कि चयन के लिए प्रत्येक खेल कोटे के आधार पर अभ्यर्थियों की वरीयता दी जाएगी।इसमें खेल उपलब्धियों के आधार पर फाइनल मेरिट सूची तैयार की जाएगी। वरीयता में आने वाले अभ्यर्थी के दस्तावेज सत्यापन व चिकित्सा परीक्षण कर अंतिम चयन किया जाएगा।

Offical notification Click here

Apply now Click here