रावण के वेश में मतदान करने पहुंचा व्यक्ति, पोलिंग बूथ पर सेल्फी लेने के लिए मच गई होड़
Rajasthan Elections 2023: राजस्थान विधानसभा चुनाव के दौरान एक व्यक्ति रावण के वेश में मतदान केंद्र पहुंचा. उसने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया. वहां मौजूद लोग और पुलिसकर्मी उसके साथ सेल्फी लेते दिखे.
Rajasthan Assembly Election 2023: राजस्थान के 199 विधानसभा सीटों पर सुबह 7 बजे से वोटिंग जारी है और शाम छह बजे तक चलेगा. वोटिंग करवाने के लिए पौने तीन लाख से अधिक कर्मचारी लगाए गए हैं. वहीं पूरे प्रदेश में मतदान को लेकर कड़े सुरक्षा के इंतजाम किए गए हैं. ऐसे में राजस्थान विधानसभा चुनाव में अपने मताधिकार का इस्तेमाल करने के लिए जनता से लेकर प्रतिनिधियों तक लगातार पोलिंग बूथ पहुंच रहे हैं. इस बीज राजस्थान के भवानीमंडी विधानसभा में एक व्यक्ति रावण के वेश में मतदान करने पहुंचा. जिसको देखने वाले लोग देखते ही रह गए और देखते ही देखते लोग उसके साथ तस्वीर और सेल्फी लेने लगे.
दरअसल राजस्थान में विधानसभा चुनाव को लेकर मतदान जारी है. ऐसे में भवानीमंडी विधानसभा चुनाव में एक व्यक्ति रावण के वेश में मतदान करने पोलिंग बूथ पहुंचा. रावण के रूप में मतदान केंद्र पहुंचने वाला व्यक्ति का नाम जैन दिलवाला है. जैन पेशे के कलाकार हैं. ऐसे में कलाकार दिनेश जैन रावण के वेश में भवानीमंडी के सेठ आनंदी लाल पोद्दार उच्च माध्यमिक विद्यालय में बूथ केंद्र 51 पर मतदान किया. रावण के रूप में दिनेश जैन मतदान केंद्र पर लंबी लाइन में खड़े होने के बाद मतदान किया. तो वहीं कलाकार के साथ पुलिस कर्मियों और पोलिंग बूथ पर तैनात स्काउट गाइड की छात्राओं और वोटरों ने फोटो खिंचवाई
रावण के वेश में मतदान करने पहुंचा व्यक्ति
विधानसभा चुनाव के दौरान राजस्थान के भवानीमंडी विधानसभा में एक कलाकार ने रावण के वेश में लोगों से मतदान करने की अपील की. साथ ही वह खुद भी मतदान केंद्र पर लंबी लाइन में खड़ा होकर वोट दिया. रावण के वेश में मतदान करने पहुंचे व्यक्ति की पहचान दिनेश जैन के रूप में हुई है. वह पेशे से कलाकार है. ऐसे में उसने मतदान को लेकर लोगों को जागरूक करने का काम किया और रावण के वेश में मतदान करने पहुंचा.जहां मतदान केंद्र पर मौजूद लोग उसे देखते ही रह गए.
रावण को देख सेल्फी लेने लगे लोग
राजस्थान विधानसभा चुनाव को लेकर मतदान करने वाले एक व्यक्ति का वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो में देखा जा सकता है कि एक व्यक्ति रावण के वेश में मतदान केंद्र पहुंचकर लोगों को मतदान करने के लिए जागरूक कर रहा है. साथ ही रावण को मतदान केंद्र पर लाइन में खड़ा दिख रहा है. जिसके साथ लोग फोटो खिंचवाते दिख रहे हैं. रावण बने व्यक्ति के साथ मतदान केंद्र पर मौजूद कर्मचारी भी फोटो खिंचवाते दिखे. बता दें कि राजस्थान में 200 सीटों में से 199 सीटों पर आज यानी शनिवार (25 नवंबर) को सुबह सात बजे से वोटिंग जारी है और छह बजे तक हुआ. चुनाव के बीच भवानीमंडी विधानसभा का एक व्यक्ति काफी चर्चा में रहा क्योंकि व्यक्ति रावण के वेश में अपने मताधिकार का इस्तेमाल करने के लिए पोलिंग बूथ पहुंचा था.
Leave a Reply