Indra Gandhi Smartphone Yojana इंदिरा गांधी स्मार्ट फोन योजना 2023 की अक्टूबर महिने कि न्यू लिस्ट यहां देखें। अपने नाम और गांव के नाम से लिस्ट देखे

(Indra Gandhi Smartphone Yojana 2023) Indra Gandhi Smartphone Yojana 2023 कि अक्टूबर महिने के दूसरे सप्ताह में नई लिस्ट जारी हो सकती है (Indra Gandhi Smartphone Yojana 2023) जिसके सम्पूर्ण जानकारी कि पोस्ट निचे उपलब्ध है (Indra Gandhi Smartphone Yojana 2023) का उद्देश्य यहां देखें।(Indra Gandhi Smartphone Yojana 2023) इंदिरा गांधी स्मार्ट फोन योजना कि सभी जानकारी यहां से देखे। (Indra Gandhi Smartphone Yojana 2023) कि अक्टूबर महिने कि लिस्ट कि अपडेट भी यहां देखे

Indra Gandhi Smartphone Yojana 2023 उद्देश्य

माननीय मुख्यमंत्री महोदय की बजट घोषणा 2022-23 में चिरंजीवी परिवारों की महिला मुखिया को स्मार्ट फोन इंटरनेट कनेक्टिविटी उपलब्ध करवाने हेतु घोषणा की गयी हैं।

इस योजना का नाम इंदिरा गाँधी स्मार्ट फोन योजना रखा गया है।

प्रथम चरण में लगभग 40 लाख चिरंजीवी परिवारों की महिला मुखिया को ग्राम पंचायत के माध्यम से योजना का लाभ दिया जाएगा।

इस योजना के तहत लाभार्थियों को दिये गये स्मार्टफोन की सहायता से दूर दराज में पढ़ रही छात्राओं की सुरक्षा के साथ साथ सरकार द्वारा वंचित और कमजोर वर्ग के लिए चलाई जा रही है ताकि उनको इस योजना का उचित लाभ मिले।

इस योजना के तहत हर एक महिला को विभिन्न योजनाओं के लाभ की जानकारी प्राप्त हो सकेगी।

साथ ही राज्य सरकार द्वारा छात्राओं एवं विधवाएकल नारी के कल्याण हेतु विभिन्न योजनाएं एवं रोजगार की जानकारी मिल सकेगी।

यह योजना छात्राओं, विधवा / एकल नारी को सशक्त करने की एक अनूठी पहल के उद्देश्य से रखी गई है ।

इस योजना के द्वारा प्रदेश की माताओं, बहन-बेटियों को डिजिटल साक्षर किया जायेगा जिससे वह सरकार की हर गतिविधि कि सम्पूर्ण जानकारी प्राप्त करें सकेगी।

जिससे वे सरकार की अन्य योजना का लाभ ले सके एवं अपने बैंकिंग के समस्त कार्य स्वयं कर सके।

Indra Gandhi Smartphone Yojana 2023 EXPLAIN

इंदिरा गांधी मोबाइल फोन योजना सबसे पहले राजस्थान में लागू करने वाले माननीय मुख्यमंत्री अशोक गहलोत जी है।

जिन्होंने विधवा महिला को वरीयता दी गई है । ताकी उनको प्रोत्शाहन मिल सके ।

इस योजना (undra ghandi smartfon yojana) में दूसरी प्राथमिकता 9 से,12 कक्षा में  पढ़ने वाली छात्रा को दी जा रहा है

ताकी उनको अधयान कार्य सरल और सहज हो ।

हो अपनी पढ़ाई में आने आवी समस्याओं का हल मोबाइल की सहायता से निकाल सखे और पढ़ाई को और भी सरल बना कर

अपना भविष्य उज्ज्वल कर सकते है । और

अपने परिवार और मामा पिता के सपनो को साकार कर सफलता प्राप्त कर सकती है।

इंदिरा गांधी स्मार्ट फोन योजना 2023 क्या है

इंदिरा गांधी Mobile fon योजना 2023 ये एक राजस्थान में कांग्रेस सरकार द्वारा चलाई जा रही योजना है

इस योजना के तहत प्रदेश की महिलाओं को स्मार्ट फोन वितरित किए जा रहे हैं और

एक योजना का उचित और मुख्य उद्देश्य महिला ओ और लड़कियों को स्मार्ट फोन योजना के तहत डिजिटल मीडिया से जोड़ना हैं ।

इस योजना से मिले स्मार्ट फोन से महीला और लड़कियां प्रदेश में चल रही हर एक गतिविदी और योजना के बारे में जानकारी प्राप्त करें सकेगी ।

इंदिरा गांधी  योजना 2023(indra gandhi smart phone Yojana) के तहत कुछ नामो की लिस्ट जारी एक कि गई है । जिसके आधार पर ये स्मार्ट फोन योजना इंदिरा गांधी स्मार्ट फोन योजना के तहत बाटे जा रहे है।

इंदिरा गांधी स्मार्ट फोन योजना 2023(indra gandhi smart phone Yojana) के लिए दस्तावेज

Indra Ghandhi Mobile योजना 2023 के लिए दस्तावेज कि सूची निचे दी गई है ये दस्तावेज लेके जाना अति आवश्यक और जरूरी है

इस योजना में इन डॉक्यूमेंट को लेकर जा कर जिस के नाम का फोन आया उससे साथ मे लेकर जावे।

ताकी कुछ विरीफिकेशन के बाद आपको आपका स्मार्ट फोन इंदिरा गांधी smartphone योजना के तहत प्राप्त हो।

1. अगर छात्रा स्कूल में अध्ययन रत है तो
स्कूल आईडी कार्ड

2 . आधार कार्ड ( मुख्या का)

3.जन आधार कार्ड

4. पैन कार्ड( available हो तोह)

5. जन आधार से लिंक मोबाइल फोन

6. अगर विधवा है तोह विधवा का प्रमाण पत्र

7. अगर विकलांग है। तो विकलांग का प्रमाण पत्र ।

8. पासपोर्ट साइज के फ़ोटो

ये दस्तावेज अवश्य लेके जाए ।

इंदिरा गांधी स्मार्ट फोन योजना 2023 की नई लिस्ट और अपनी पात्रता कैसे चैक करे ।

इंदिरा गांधी स्मार्ट फोन योजना 2023 कि पात्रता चैक करने की सीधी लिंक हम इस पोस्ट के निचे दे रहे है ।

इस योजना की अगली लिस्ट अक्टूबर के पहले सप्ताह 2023 में जारी हो सकती हैं । जो हर जनाधार मुख्य को मिल सकते है

अपनी पात्रता यहां क्लिक करे और चेक करे

इंदिरा गांधी स्मार्ट फोन योजना 2023:- Click here  

अपनी पात्रता जानने के लिए निम्न स्टेप्स को फॉलो करें ।

  • सबसे पहले आपको ऊपर लिखे इंदिरा गांधी स्मार्ट फोन योजना 2023 के आगे click here पर क्लिक करना है
  • उसके बाद आपके सामने राजस्थान सरकार की आधिकरिक वेबपोर्टल ओपन हो जायेगा
  • यहां आपको जन आधार कार्ड के नम्बर डाल कर अपनी योग्यता जांच कर पाएंगे
  • और अपना रेजिस्टेंसन भी कर सकते हैं

इंदिरा गांधी स्मार्ट फोन योजना 2023 : IMPROTANT LINKS

OFFICIAL WEBSITE:- Click now

The job vacancy:- Click here