Academic Bank of Credit id । अब हर विधार्थी को एबीसी (ABC) आईडी बनाना जरुरी । वरना नही कर सकेंगे किसी परीक्षा के लिए एग्जाम फॉर्म अप्लाई । अभी यहां बनाए अपनी ABC आईडी।


Academic Bank of Credit id एबीसी आईडी :अब हर विधार्थी को एबीसी (ABC) आईडी बनाना जरुरी । वरना नही कर सकेंगे किसी परीक्षा के लिए एग्जाम फॉर्म अप्लाई । अभी यहां बनाए अपनी ABC आईडी।(Academic Bank of Credit id) ये सरकार द्धारा आपकी एडमिशन प्रक्रिया को सरल बनाना के लिए शुरू की है। Academic Bank of Credit id हर निजी और सरकारी कॉलेज के विधार्थियों के लिए आवश्यक है। (Academic Bank of Credit id) आईडी में आपको एक abc नंबर प्राप्त होगें Academic Bank of Credit id के आधार पर ही भरे जायेंगे आपके एग्जाम फॉर्म। (Academic Bank of Credit id) आज ही बनाएं घर बैठे। Academic Bank of Credit id बनाने के सभी दस्तावेज और स्टेप नीचे दिए गए हैं।(Academic Bank of Credit id)

Academic Bank of Credit id  

एक स्टूडेंट का परिचय पत्र है जो एकेडमिक बैंक ऑफ क्रेडिट्स (Academic Bank of Credit I’d) के ऑनलाइन पोर्टल पर स्टूडेंट द्वारा अपनी प्रोफाइल बनाने पर प्राप्त होता है। एबीसी प्रोफाइल के माध्यम से स्टूडेंट्स के शैक्षणिक क्रेडिट्स एकत्रित कर इन्हे एक केंद्रीकृत भंडार में संग्रहित करके रखे जायेंगे। एबीसी आईडी आप अपने digi locker से भी बना सकते हैं। उसके सभी स्टेप नीचे उपलब्ध हैं।

Docoment Abc id

  • आधार कार्ड
  • ईमेल आईडी
  • लास्ट ईयर marksit
  • मोबाइल नम्बर 

How to apply ABC ID 

सभी विद्यार्थी अपनी *ABC Card* जरूर बनवाएं 
ABC id बनाने की प्रक्रिया इस प्रकार है
1. विद्यार्थी सबसे पहले अपने मोबाइल में प्ले स्टोर से digi locker डाउनलोड करें
2. digi locker पर आधार नंबर से रजिस्ट्रेशन कर लॉगइन करें 
3. Digi locker के सर्च  के ऑप्शन में जाकर ABC id लिखें
4. उसके बाद academy credit account पर क्लिक करें
5‌. अपना बायोडाटा भरें
6. Academic year में – चयन करें
7. Identity type में enrollment number का चयन करें 
8. Identity value में आधार कार्ड नंबर डालें
9 . Select institution name में जय नारायण व्यास विश्वविद्यालय जोधपुर का चयन करें
10. दस्तावेज प्राप्त करें के ऑप्शन पर क्लिक करें

Important links:- 

Official website:-Click here

The job vacany:Click here 
ABC ID:-Click here