RSMSSB RECRUITMENT 2023 । राजस्थान अधीनस्थ सेवा बोर्ड में आज जारी किए 2 नए नोटिफिकेशन जारी । हर विधार्थी एक बार जरुर देख ले ।

राजस्थान अधीनस्थ सेवा बोर्ड ने आज जारी किए 2 नए नोटिफिकेशन । ( RSMSSB RECRUITMENT 2023 ) राजस्थान अधीनस्थ बोर्ड ने ये नोटिफिकेशन रिट मुख्य परीक्षा के l2 के विज्ञान और गणित विषय के फाइनल रिजल्ट से संबंधित किया गया है (RSMSSB RECRUITMENT 2023) और दूसरा नोटिफिकेशन राजस्थान ने आयोजित होने वाली परीक्षा से संबंधित नए नियमों से संबंधित है।

NOTIFICATION 1. 

उच्च प्राथमिक विद्यालय अध्यापक (सामान्य / विशेष शिक्षा) (लेवल द्वितीय, कक्षा 6 से 8 तक) (विषय- विज्ञान-गणित) सीधी भर्ती परीक्षा 2022 परीक्षा परिणाम द्वारा राज्य प्राथमिक विद्यालय(सामान्य विशेष शिक्षा) (लेवल द्वितीयसेक मर्ती-2022 के राजस्थान पंचायती राज नियम-1900 एवं राजस्थान अनुसूएिवं चतुर्थ श्रेणी से भी एवं सेवा की अन्य 2014 अनुसार उच्च प्राथमिक विद्यालयक (सामान्य विशेष शिक्षा) (लेयल-द्वितीय से तक) (विषय-विज्ञान-गणित) सीधी   भर्ती हेतु संबंधित विभाग से अर्थना प्राप्त होने पर राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड जयपुर द्वारा विज्ञापन संख्या 13/20122 दिनांक 16-12-2022 तथा संशोधित विज्ञप्ति दिनांक 24.06.2025 जारी कर ऑनलाईन भर्ती परीक्षा का आयोजन दिनांक 25.02 2023 (Morning Shift) में किया गया था) इसी क्रम में उक्त पदों हेतु परीक्षा परिणाम दिनांक 07.06.2012 को जारी कर रिक्त पदों के विरुद्ध गुणा अभ्यर्थियों को दस्तावेज हेतु किया गया था ये के आधार पर गैर अनुसूचित क्षेत्र के सामान्य कुल रिक्त पदों के विरूद्ध 5049] अवशेष शिक्षा अनित पदों के विरूद्ध 241 अभ्यर्थियों विशेष शिक्षा पीआई कुल 30 दिनों के विरुद्ध 4 अभ्यर्थियों एवं विशेष शिक्षा एचआई मूल 150 रिक्त पदों के विरूद्ध अभ्यर्थियों तथा अनुभूति के सामान्य र कुल 1000 रिक्त पदों के विरुद्ध 1100 अभ्यर्थियों विशेष शिक्षा एम आर कुल 54 रिक्त पदों के अभ्यर्थियों तथा विशेष शिक्षा व आई. कुल 14 रिक्त पदों के विरुद्ध 1 अभार्थी का अंतिम रूप से चयन किया गया है। अरूप से अभ्यर्थियों की सूचना हेतु प्रारंभिक शिक्षा विभाग को अति की जा रही है। 

Notification 2 

(RSMSSB RECRUITMENT 2023) राजस्थान अधीनस्थ सेवा बोर्ड ने द्वारा आयोजित आने वाली सभी परीक्षा के लिए अब 5 विकल्प आयेंगे । और आने वाला 5 वा ऑप्शन में नही करना चाहता से संबंधित होगा । 
और अब विधार्थी ओएमआर सीट के किसी प्रशन को बिना उतर दिए नही छोड़ सकता है । 
उसे अब सभी 5 आप्शन में से एक को सेलेक्ट करना जरूरी होगा ।
और इस नियम का मुख्य उद्देश्य ओएमआर में होने वाली छेड़छाड़ को रोकने के लिए किया गया है ।

IMPORTANT LINKS 

Official website:-Click here

The job vacancy:- Click here

Notification 1.Click here

Notification २. Click here