RSMSSB Pashu Parichar Vacancy New Exam Date : पशु परिचार भर्ती की एक्जाम डेट में बदलाव नई परीक्षा तिथि देखें यहां

 

RSMSSB Pashu Parichar Vacancy New Exam Date  : 

पशु परिचर भर्ती परीक्षा 21 से 24 सितंबर को होना तय हुई थी किन्तु आज आलोक राज जी ने नया एग्जाम कलेंडर जारी किया
JOIN TELEGRAM CHANEL :- यहां क्लिक करें 
JOIN WHATSHAPP GROUP :- यहां क्लिक करें 

राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की ओर से निकाली गई पशु परिचर के 5934 पदों पर भर्ती के लिए 17 लाख से ज्यादा अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है। यानी RSMSSB Pashu Parichar Vacancy  में एक पद के करीब 286 अभ्यर्थी दावेदार होंगे। आंकड़ों से साफ है कि चयन मुश्किल होगा। आवेदकों की संख्या के बारे में जानकारी देते हुए आरएसएमएसएसबी अध्यक्ष आलोक राज ने कहा कि खुशी है अधिकांश परीक्षार्थियों ने ऑनलाइन फॉर्म को आधार या जनाधार कार्ड से लिंक किया। परीक्षा की तैयारी के लिए शुभकामनाएं जय हिन्द! 

RSMSSB Pashu Parichar Vacancy New Exam Date

पशु परिचर भर्ती परीक्षा 21 से 24 सितंबर को  होना तय हुई थी किन्तु आज आलोक राज जी ने नया एग्जाम कलेंडर जारी किया जिसमें पशु परिचार भर्ती की एक्जाम डेट को सितंबर से हटा कर December में कर दिया है। आप संशोधित कैलेंडर का offical notification नीचे दिए गए लिंक से डाऊनलोड कर सकते हो या अधिकारिक वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हो। 

राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने 30 भर्तीयों का कैलेंडर अभी अभी जारी :–  यहां क्लिक करें 

पशु परिचार भर्ती एग्जाम पैटर्न 2024 

 परीक्षा में 150 अंक के 150 प्रश्न पूछे जाएंगे। पेपर तीन घंटे का होगा। सभी प्रश्न वस्तुनिष्ठ प्रकार के होंगे। नेगेटिव मार्किंग होगी। हर गलत उत्तर के लिए चौथाई अंक कटेगा। पेपर का लेवल 10वीं स्तर का होगा। कम से कम 40 फीसदी अंक लाना अनिवार्य होगा। हर प्रश्न एक नंबर का होगा।

Pashu parichar vacancy Syllabus 

प्रश्न पत्र के पहले भाग में 105 सवाल होंगे जो कि राजस्थान के सामान्य ज्ञान, दैनिक विज्ञान, गणित, सामाजिक अध्ययन, भूगोल, संस्कृति, कला, करेंट अफेयर्स आदि से होंगे। इस भाग का वेटेज 70 फीसदी होगा। दूसरे भाग में 45 सवाल होंगे जो पशुपालन जैसे देशी नस्लें, कृत्रिम गर्भाधान, दुग्ध दोहन, दूध उत्पादन, कुक्कुट प्रबंधन, पशु आहार, चारा फसलें, स्वस्थ व बीमार पशुओं की पहचान, पशुधन प्रसार आदि से जुड़े होंगे। इसका वेटेज 30 प्रतिशत होगा। वैकेंसी में गैर अनुसूचित क्षेत्र के 5281 तथा अनुसूचित क्षेत्र के 653 पद हैं। 

IMPORTANT LINK

JOIN TELEGRAM  CHANEL :- यहां क्लिक करें 
JOIN whatshapp group:- यहां क्लिक करें 
Download OFFICAL NOTIFICATION :- यहां क्लिक करें