Rajasthan Pashu Parichar Eaxm Date 2024: राजस्थान पशु परिचय परीक्षा 2024 की एग्जाम तिथि जारी, यहां से डाउनलोड करें एडमिट कार्ड

एक पद के करीब 286 अभ्यर्थी दावेदार होंगे। RSMSSB Pashu Parichar Vacancy : राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की ओर से निकाली गई पशु परिचर के 5934 पदों पर भर्ती के लिए 17 लाख से ज्यादा अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है। यानी राजस्थान परिचर भर्ती में एक पद के करीब 286 अभ्यर्थी दावेदार होंगे। आंकड़ों से साफ है कि चयन मुश्किल होगा।

RSMSSB Pashu Parichar Vacancy : 

राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की ओर से निकाली गई पशु परिचर के 5934 पदों पर भर्ती के लिए 17 लाख से ज्यादा अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है। यानी राजस्थान परिचर भर्ती में एक पद के करीब 286 अभ्यर्थी दावेदार होंगे। आंकड़ों से साफ है कि चयन मुश्किल होगा। आवेदकों की संख्या के बारे में जानकारी देते हुए आरएसएमएसएसबी अध्यक्ष आलोक राज ने कहा कि खुशी है अधिकांश परीक्षार्थियों ने ऑनलाइन फॉर्म को आधार या जनाधार कार्ड से लिंक किया। परीक्षा की तैयारी के लिए शुभकामनाएं जय हिन्द! 
पशु परिचर भर्ती परीक्षा 21 से 24 सितंबर को होगी। परीक्षा में 150 अंक के 150 प्रश्न पूछे जाएंगे। पेपर तीन घंटे का होगा। सभी प्रश्न वस्तुनिष्ठ प्रकार के होंगे। नेगेटिव मार्किंग होगी। हर गलत उत्तर के लिए चौथाई अंक कटेगा। पेपर का लेवल 10वीं स्तर का होगा। कम से कम 40 फीसदी अंक लाना अनिवार्य होगा। हर प्रश्न एक नंबर का होगा।
प्रश्न पत्र के पहले भाग में 105 सवाल होंगे जो कि राजस्थान के सामान्य ज्ञान, दैनिक विज्ञान, गणित, सामाजिक अध्ययन, भूगोल, संस्कृति, कला, करेंट अफेयर्स आदि से होंगे। इस भाग का वेटेज 70 फीसदी होगा। दूसरे भाग में 45 सवाल होंगे जो पशुपालन जैसे देशी नस्लें, कृत्रिम गर्भाधान, दुग्ध दोहन, दूध उत्पादन, कुक्कुट प्रबंधन, पशु आहार, चारा फसलें, स्वस्थ व बीमार पशुओं की पहचान, पशुधन प्रसार आदि से जुड़े होंगे। इसका वेटेज 30 प्रतिशत होगावैकेंसी में गैर अनुसूचित क्षेत्र के 5281 तथा अनुसूचित क्षेत्र के 653 पद हैं।

RSMSSB Calendar 2024 : अन्य 6 भर्ती परीक्षा की तिथियां

राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने 7 भर्ती परीक्षाओं की तिथियां जारी की हैं।✴️ कर्मचारी चयन बोर्ड की विभिन्न भर्तियो के ऑनलाइन आवेदन शुरू

✴️ राजस्थान LDC भर्ती : पद – 4197

◾️ योग्यता – 12th CET
◾️ ऑनलाइन आवेदन शुरू अन्तिम दिनांक 20 मार्च 2024 तक

✴️ छात्रावास अधीक्षक ग्रेड- II (समाज कल्याण विभाग) भर्ती : पद – 335

◾️ योग्यता – स्नातक CET
◾️ ऑनलाइन आवेदन शुरू अन्तिम दिनांक 17 मार्च 2024 तक

✴️ छात्रावास अधीक्षक (अल्पसंख्यक विभाग) भर्ती : पद – 112

◾️ योग्यता – 12th CET
◾️ ऑनलाइन आवेदन शुरू अन्तिम दिनांक 20 मार्च 2024 तक

✴️ सुपरवाइजर महिला अधिकारिता भर्ती : पद – 176 (75% पद महिला : 25% पद सामान्य)

◾️ योग्यता : स्नातक CET
◾️ ऑनलाइन आवेदन शुरू अन्तिम दिनांक 15 मार्च 2024 तक

✴️ महिला सुपरवाइजर भर्ती :पद – 209

◾️योग्यता – स्नातक CET
◾️ ऑनलाइन आवेदन शुरू अन्तिम दिनांक 21 मार्च 2024 तक

✴️ आंगनबाड़ी कार्यकर्ता भर्ती : पद – 202

◾️ योग्यता – स्नातक+RSCIT+10 ईयर अनुभव
◾️ ऑनलाइन आवेदन शुरू अन्तिम दिनांक 21 मार्च 2024 तक
✅ प्रतियोगी परीक्षाओं की अपडेट सबसे पहले पाए:– यहां क्लिक करें CLICK HERE