Rajasthan Police Constable PET,PST Result
आपको बता दे राजस्थान पुलिस कांस्टेबल के लिए 3578 रिक्त पदों पर भर्ती विज्ञापन जारी कर ऑनलाइन आवेदन मांगे थे । Rajasthan Police Constable PET,PST Result बार पुलिस मुख्यालय ने पहले फिजिकल टेस्ट का आयोजन किया था । फिजिकल टेस्ट मे सफल अभ्यर्थी लिखित परीक्षा मे शामिल होंगे ।
Rajasthan police PHYSICAL TEST RESULT
राजस्थान पुलिस फिजिकल डेट शारीरिक मानक परीक्षण (Rajasthan Police Physical Test 2023) पीईटी, पीएसटी, पीएमटी का आयोजन 27 दिसंबर से 30 दिसंबर 2023 तक किया गया । राजस्थान पुलिस फिजिकल रिजल्ट 2024 डाउनलोड करने का डायरेक्ट लिंक नीचे दिया गया है।
Rajasthan Police Constable Physical Test Result 2024 Notification
कॉन्स्टेबल भर्ती-2023 के 3578 पदों की भर्ती हेतु दिनांक 27.12.2023 से 30.12.2023 तक आयोजित शारीरिक दक्षता/मापतौल (PET/PST) परीक्षा मे जिला/यूनिटवाईज सफल रहे अभ्यर्थियों की सूचियाँ विभाग की वैबसाईट www.police.rajasthan.gov.in पर अपलोड की गई है।
सफल रहे अभ्यर्थियों के लिए निकट भविष्य में आयोजित होने वाली कम्प्यूटर आधारित परीक्षा (CBT) के लिए ऑनलाईन प्रवेश-पत्र (बैण्ड कॉन्स्टेबल पद के आवेदकों के अतिरिक्त) जारी किए जाएंगे।
उक्त परिणाम एसबी सिविल रिट याचिका संख्या 39/2024 द्वारा विकास बाजिया व अन्य बनाम राज्य सरकार व अन्य में माननीय उच्च न्यायालय जयपुर द्वारा पारित आदेश दिनांक 01.02.2024 के अध्यधीन रहेगा।
Leave a Reply