प्री डी. एल. एल. परीक्षा 2024 का आयोजन दिनांक 30-06-2024 को किया गया था। जिसका परिणाम 17-07-2024 को घोषित किया जा चुका है। परीक्षा में उपस्थित अभ्यर्थी अपना परिणाम प्री डी. एल. एड. की वेबसाईट https://predeledraj2024.in/ पर देख सकतें हैं। परिणाम घोषणा उपरान्त परीक्षार्थियों की काउंसलिंग पंजीयन की प्रक्रिया निम्नानुसार प्रारम्भ कर दी गयी है। विस्तृत जानकारी के लिए प्री डी. एल. एड. की वेबसाईट https://predeledraj2024.in/ का नियमित अवलोकन करें एवं जारी कैलेंडर / गाईडलाइन के अनुसार कार्यवाही निर्धारित समय पर पूर्ण करे।
BSTC Upward movement
जो विधार्थियो को कॉलेज अलोटमेंट के बाद मे कॉलेज बदलना चाहते है वो 14 अगस्त से 16 अगस्त तक आवेदन कर सकते है
और इसका परिणाम 19 अगस्त को जारी किया जायेगा!कॉलेज आवंटन के बाद मे 20 अगस्त से 22 अगस्त के बीच मे कॉलेज मे जाकर रिपोर्टिंग करवानी होगी।सस्था प्रधान द्वारा कॉलेज मे रिपोर्टिंग करवाने वाले विधार्थी की सूची को 20 अगस्त से 23 अगस्त के बीच मे पोर्टल पर अपलोड करनी होगी।रिक्त रही सीटो पर 2nd लिस्ट जारी की जायेगी ! जिसके लिए विधार्धियो को सितंबर तक इंतजार करना होगा
BSTC IMPORTANT LINK
OFFICIAL WEBSITE:Click here
Leave a Reply