DSSB New Vacancy:दिल्ली में जेल वार्डन, टीचर, असिस्टेंट समेत 863 पदों पर भर्ती, आवेदन शुरू

 दिल्ली में जेल वार्डर, टीचर, असिस्टेंट पदो के लिए नोटिफिकेशन जारी किया गया है। दिल्ली में जेल वार्डर, टीचर, असिस्टेंट पदो की भर्ती का सभी विद्यार्थियों को लंबे समय से इंतजार था।  दिल्ली में जेल वार्डर, टीचर, असिस्टेंट पदो के लिए  भर्ती का नोटिफिकेशन जारी होने के पश्चात इसकी संपूर्ण जानकारी हमारे द्वारा नीचे पोस्ट में उपलब्ध करवा दी गई है।

–  offical notification 

-दिल्ली में जेल वार्डर, टीचर, असिस्टेंट पदो  के लिए नोटिफिकेशन जारी किया गया है। यह नोटिफिकेशन कुल 863 के पदों पर भर्ती के लिए जारी किया गया है। ऑनलाइन आवेदन फॉर्म -21 नवम्बर2023 से -20 दिसंबर 2023 तक भरे जाएंगे।

Age Limit

  दिल्ली में जेल वार्डर, टीचर, असिस्टेंट पदो के लिए ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भरने के इच्छुक एवं योग्य विद्यार्थियों के लिए आयु सीमा न्यूनतम 18- वर्ष एवं अधिकतम 27- वर्ष निर्धारित की गई है। आरक्षित वर्गों को सरकारी नियमानुसार आयु सीमा में छूट दी जाएगी।

Education Qualification

दिल्ली में जेल वार्डर, टीचर, असिस्टेंट पदो के लिए भर्ती मे भिन्न भिन्न पदो के लिऐ अलग अलग योग्यता रखी गई हैं जो कुछ इस प्रकार हैं
 कुल पद – 863
जेल वार्डर पद
योग्यता – 12वीं पास।
आंयु सीमा – 18-27 वर्ष।
लंबाई कम से कम 170 सेमी हो
। वेतन – 21,700-69100  लेवल 3
स्पेशल एजुकेशन टीचर
योग्यता – ग्रेजुएशन, बीएड व सीटीईटी कक्षा 6 से 8 पास।
 अधिकतम आयु सीमा – 30 वर्ष।
वेतन – 44,900-1,42,400 लेवल-7

पदो का वर्गीकरण 

दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड (डीएसएसएसबी) की ओर से निकाली गई 863 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन 21 नवंबर से dsssbonline.nic.in पर शुरू हो गए हैं। डीएसएसएसबी ने दिल्ली सरकार के विभिन्न विभागों में रुप बी व सी के रिक्त पद पर वैकेंसी निकाली है। इस भर्ती में 428 पद अनारक्षित हैं। 173 ओबीसी, 104 एससी, 65 एसटी और 93 EWS वर्ग के लिए आरक्षित हैं। एप्लाई करने की अंतिम तिथि 20 दिसंबर 2023 तय की गई है।
फार्मासिस्ट (होम्योपैथी) 42
■ तकनीकी सहायक (लैब ग्रुप – 3 (कार्डियोलॉजी सीटीएस न्यूरोलॉजी / न्यूरोसर्जरी / रेस्पिरेटरी लैब / ईईजी / ईएमजी / ईआरजी / सीसीयू / आईसीयू / पीओडब्ल्यू / सीसीआई) – 15 जूनियर रेडियोथेरेपी तकनीशियन – 2
■ तकनीकी सहायक समूह 4 हेपेटाइटिस- 1 पीसीआर
■ सब स्टेशन अटेंडेंट (ग्रेड 2) (केवल पुरुषों के लिए आरक्षित) – 90
■ सहायक इलेक्ट्रिक फिटर – 53
■ जूनियर डिस्ट्रिक्ट स्टाफ ऑफिसर/जूनियर इंस्ट्रक्टर (होम गार्ड)/सिविल डिफे स इंस्ट्रक्टर – 12
■ ड्राफ्ट्समैन – 1
■ वायरलेस/रेडियो ऑपरेटर- 1
■ वैज्ञानिक सहायक- 1
•वरिष्ठ प्रयोगशाला सहायक – 3
•जूनियर लैब असिस्टेंट-7
•प्रेजरवेशन सुपरवाइजर – 1
•सहायक माइक्रोफोटोग्राफर 1
•जेरॉक्स ऑपरेटर- 1
■ जूनियर लाइब्रेरियन – 1 बुक बाइंडर – 2,
•लाइब्रेरी अटेंडेंट- 1
•नर्स ग्रेड – ए – 90
•स्पेशल एजुकेशन टीचर – 22 आर्किटेक्करल असिस्टेंट – 6
•फिजियोथेरेपिस्ट – 5
•असिस्टेंट डायटीशियन – 1
•रेडियोग्राफर – 5
••कंप्यूटर लैब आईटी असिस्टेंट – 22
•ऑपरेशन थियेटर सहायक- 7
•डेंटल हाइजिनिस्ट- 3
•पशु चिकित्सालय के लिए ओटी सहायक – 1
•प्लास्टर असिस्टेंट- 1
•असिस्टेंट सेक्शन ऑफिसर – 13
•फोरमैन (वर्क्स)- 2
•लैब अटेंडेंट – 37
•क्लोरीनेटर ऑपरेटर- 7
•वैज्ञानिक सहायक (रसायन विज्ञान) – 7
•सहायक सूचना अधिकारी – 3
•मैनेजर – 20
•वर्क असिस्टेंट (हॉर्टिकल्चर)- 3
•ड्राफ्ट्समैन ग्रेड 3-7
•लाइबेरियन- 1
•असिस्टेंट सुपरिटेंडेंट- 19
•मैट्रन [केवल महिला के लिए आरक्षित] – 62
•जेल वार्डर (केवल पुरुष के लिए आरक्षित]-271
•वरिष्ठ वैज्ञानिक सहायक (रसायन विज्ञान) – 5
•इलेक्ट्रिकल ओवरसियर ( सब-इंस्पेक्टर ) 8
Offical notification हमारी टेलीग्राम चैनल पर डाल दिया गया है आप वहा से डाउनलोड करे:– Click here
Important Links
Official Website :-Click here  
The Job Vacany :- Click here
Official Notification :- Click here
Apply Online :-Click here