निदेशालय, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवायें, राजस्थान जयपुर के अधीन राजकीय तथा निजी क्षेत्र में संचालित नर्सिंग स्कूलों में सत्र 2023-24 हेतु प्रारम्भ होने वाले जनरल नर्सिंग एण्ड मिडवाईफरी तीन वर्षीय प्रशिक्षण पाठ्यक्रम (जिसमे 6 माह की इन्टर्नशिप भी शामिल शामिल है) में प्रवेश हेतु योग्य महिला / पुरुष अभ्यर्थियों से ऑनलाईन आवेदन पत्र आमंत्रित किये जाते है ।
ऑनलाईन आवेदन करने की दिनांक 10.12.2023 प्रातः 10:00 बजे) दिनांक 25.12.2023 ( मध्यरात्रि) तक निर्धारित हैं। इस समय में कोई भी अभ्यर्थी नर्सिंग ऐडमिशन फॉर्म के लिए ऑनलाइन मोड में आवेदन कर सकता है जीएनएम नर्सिंग कोर्स के लिए महिला और पुरुष दोनों आवेदन कर सकते हैं।
जनरल नर्सिंग प्रशिक्षण की अवधि
जनरल नर्सिंग प्रशिक्षण की अवधि एवं पाठ्यक्रम भारतीय नर्सिंग परिषद के निर्धारित के अनुरूप तीन वर्ष – जिसमें छः माह की इन्टर्नशिप भी शामिल है। जीएनएम प्रशिक्षण की अवधि चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग में कार्य
त स्थायी कार्मिकों के लिए भी तीन वर्ष निर्धारित है। (एएनएम को मिडवाईफरी प्रशिक्षण की छः माह की छूट देय नही
फीस
सामान्य, अन्य पिछडा वर्ग (OBC) अति पिछडा वर्ग (MBC) एवं आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS) के अभ्यर्थी को 220/- रूपये तथा अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति के अभ्यर्थी को 110 /- रूपये की फीस ई-मित्र / सीएससी नेटवर्क से जमा कराना अनिवार्य है । पेमेन्ट गेटवे के माध्यम से भी उक्त शुल्क जमा कराया जा सकता है
योग्यता
वर्तमान मे आईएनसी द्वारा निर्धारित मापदण्डों के अनुरूप न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता 10 + 2 होगी । जीव विज्ञान वर्ग (फिजिक्स, कैमेस्ट्री व बॉयलोजी विषयों से उत्तीर्ण) के अभ्यर्थियों को प्रवेश में प्राथमिकता देय होगी।
यदि जीव विज्ञान वर्ग के अभ्यर्थी उपलब्ध नही हो पाते हैं तो अन्य विषय वर्ग के अभ्यर्थियों को प्रवेश हेतु उसी जाति वर्ग में विचार किया जायेगा । सामान्य, अन्य पिछडा वर्ग (OBC), अति पिछडा वर्ग ( MBC) एवं आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS) के अभ्यर्थियों के लिये 40 प्रतिशत तथा अनुसूचित जाति / जनजाति वर्ग के अभ्यर्थियों के लिये 35 प्रतिशत न्यूनतम प्राप्तांक अनिवार्य हैं।
चयन प्रक्रिया
अभ्यर्थी द्वारा ऑनलाइन आवेदन करने के पश्चात यहां पर आपको बता दें कि इसकी चयन प्रक्रिया में राज्य स्तरीय जिला स्तरीय मेरिट के आधार पर ऑनलाइन काउंसलिंग के पश्चात योग्य पाए गए अभ्यर्थियों को उनके विकल्प अनुसार प्रशिक्षण केदो में अधिक सीटों पर वरीयता के अनुसार प्रशिक्षण केदो पर आवंटन किया जाएगा।
आवेदन प्रकिया
जीएनएम नर्सिंग कोर्स का आवेदन करने के लिए ऑनलाइन आवेदन करना होगा इसके लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर विकसित करना है और होम पेज पर जाकर अप्लाई ऑनलाइन पर क्लिक करना है।
अब आपके यहां पर आवेदन फार्म में पूछी गई सभी जानकारी सही-सही भरनी है इसके पश्चात आपको अपने आवेदन शुल्क का भुगतान करना है और उसके पश्चात नीचे दिए गए सबमिट बटन पर क्लिक करना है।
संपूर्ण रूप से आवेदन फॉर्म भरने के पश्चात आवेदन फार्म का एक प्रिंटआउट निकाल लेता कि भविष्य में काम आ सके।
Leave a Reply