Holi Fix Date: होली व राम-राम के लिए फिक्स डेट जारी, होलिका दहन के लिए मात्र सवा घंटे का मुहूर्त रहेगा

 होली के लिए फिक्स तिथि जारी कर दी गई है अबकी बार होलिका दहन के लिए मात्र सवा घंटे का ही समय रहेगा होली इस बार 24 मार्च को मनाई जाएगी और रंग वाली होली 25 मार्च को बनाई जाएगी।

रंगो से भरे त्यौहार होली के लिए फिक्स तिथि जारी हो गई है काफी समय से सभी के मन में सवाल था की होली कब मनाई जाएगी होली के लिए फिक्स तारीख 24 मार्च रखी गई है इसके अलावा 25 मार्च को रंग वाली होली खेली जाएगी होलिका दहन के लिए मात्र सवा घंटे का समय रहेगा इसके अलावा 25 मार्च को राम-राम के तौर पर भी मनाया जाएगा।

JOIN TELEGRAM CHANEL :- CLICK HERE 
JOIN WHATSHAPP GROUP :- CLICK HERE

यहां पर हम आपको होलिका दहन के समय की बात करें तो होलिका दहन 24 मार्च को 11:13 से शुरू होगी और 1 घंटा 20 मिनट तक शुभ मुहूर्त रहेगा महाकाल यह है कि 24 मार्च को सुबह 9:55 से लेकर 11:13 तक भद्राकाल रहेगा इसलिए होलिका दहन 11:13 के बाद से ही हो पाएगी।
होली पर 100 साल बाद में चंद्र ग्रहण का योग बन रहा है हालांकि भारत में यह दिखाई नहीं देगा और इसका कोई प्रभाव भी नहीं पड़ेगा फाल्गुन पूर्णिमा 24 मार्च को होलिका का पूजन होगा फाल्गुन पूर्णिमा की शुरुआत 24 मार्च को सुबह 8:15 बजे से होगी और अगले दिन 25 मार्च को सुबह 11:44 तक रहेगी। 
होलिका दहन के लिए समय 11:13 से लेकर 12:33 तक रहेगा यानी कि इस समय में होलिका दहन किया जा सकता है होलिका दहन के दिन सर्वार्थ सिद्धि योग और रवि योग का बन रहा है। सर्वार्थ सिद्धि योग सुबह 7.34 बजे से अगले दिन सुबह 6.19 बजे तक है। रवि योग सुबह 6.20 बजे से सुबह 7.34 बजे तक रहेगा।

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *