PTET:सेकंड काउंसलिंग 15 अगस्त तक पीटीईटी कॉलेजों में रिक्त सीटों की सूची होगी अपलोड


15604 रिक्त सीटों पर सेकंड काउंसलिंग की गयी थी जिसकी 2ns लिस्ट जारी की। अब 15 अगस्त तक उनकी कान्क्लिंग के बाद रिक्त पदो की सूची जारी की जायेगी

राज्य के बीएड कॉलेजों में रिक्त 15604 सीटों पर सेकंड राउंड की काउंसलिंग 15 अगस्त के बाद होगी। नोडल एजेंसी वर्धमान महावीर खुला विश्वविद्यालय कोटा सेकंड काउंसलिंग के दौरान इस बार नवाचार करते हुए अभ्यर्थियों को बताएगा कि किस कॉलेज में कितनी सीटें रिक्त हैं।

PTET COLLEGE ALLOTMENT

अभ्यर्थी अपनी सुविधा के अनुसार उन कॉलेजों को वरीयता के आधार पर भर सकेंगे। दो वर्षीय बीएड और चार वर्षीय इंटीग्रेटेड कोर्स की कुल 1.51 लाख सीटों पर प्रवेश के लिए 1.96 लाख अभ्यर्थियों ने पांच हजार रुपए देकर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करवा रखा है। इनमें से 1.35 लाख अभ्यर्थियों को बीएड कॉलेजों में सीटें आवंटित की जा चुकीं है। अभ्यर्थियों को 11 अगस्त तक संबंधित कॉलेज में रिपोर्टिंग करनी होगी। 9 अगस्त तक फीस जमा नहीं करने वालेअभ्यर्थियों का प्रवेश निरस्त कर दिया जाएगा। ऐसे में रिक्त सीटों की संख्या में बढ़ोतरी भी संभव है।

PTET Fees Deposite last date

 पीटीईटी समन्वयक डॉ.आलोक चौहान ने बताया कि जिन अभ्यर्थियों को कॉलेज में सीट आवंटित हो चुकी है उन्हें 9 अगस्त तक 22 हजार रुपए फीस जमा करनी होगी। अन्यथा अभ्यर्थियों का प्रवेश निरस्त माना जाएगा और इनकी सीट पर दूसरे अभ्यर्थी को सेकंड काउंसलिंग में मौका मिलेगा। विदित रहे कि 2 वर्षीय बीएड कोर्स में 7140 सीटें रिक्त है जबकि 4 वर्षीय इंट्रीग्रेटेड कोर्स के तहत बीए- बीएड में 2208 और बीएससी- बीएड में 6256 सीटें अभी भी रिक्त है।

Important link

Official webside:Click here