Rajasthan Exit Poll 2023 LIVE: राजस्थान में राज बदलेगा या रिवाज? बीजेपी-कांग्रेस में से कौन मार रहा बाजी? एग्जिट पोल में खुलासा

 Rajasthan Elections Exit Polls 2023: राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए वोटर्स का मत ईवीएम में कैद हो चुका है. राजस्थान में कांग्रेस वापसी करके जहां पांच साल में सरकार बदलने वाले रिवाज को तोड़ना चाहती है तो वहीं बीजेपी, कांग्रेस को सत्ता से हटाकर खुद उसपर काबिज होना चाहती है. 25 नवंबर को ही 200 विधानसभा सीटों में से 199 सीटों के लिए मतदान हुए थे. वहीं, तीन दिसंबर 2023 को जनता का फैसला सुनाया जाएगा. इससे पहले एग्जिट पोल के जरिए संभावित परिणामों को टटोला जा सकता है. गौरतलब है कि श्रीकरणपुर विधानसभा सीट पर कांग्रेस प्रत्याशी और वर्तमान विधायक गुरगुमीत सिंह कुन्नर के निधन के कारण मतदान नहीं हुआ. जानिए एग्जिट पोल के मुताबिक राजस्थान में किसकी बन रही है सरकार.

My Axis के एग्जिट पोल में राजस्थान में कांटे की टक्कर है. रिवाज को तोड़ते हुए सीएम अशोक गहलोत की वापसी मुमकिन हो सकती है. कुल 199 सीटों में से बीजेपी को 80 से 100 सीटें मिल सकती है. वहीं, कांग्रेस को 86 सीटें से 106 सीटें मिल सकती है. अन्य को 09 से 18 सीटें मिल सकती है. बीजेपी का 41 फीसदी वोट शेयर हो सकता है. वहीं, कांग्रेस को 42 फीसदी वोट शेयर हो सकता है.  

Rajasthan Elections Exit Polls 2023: CNX, टुडेज चाणक्य पोल में रिवाज बदल सकती है कांग्रेस

टुडेज चाणक्य के मुताबिक राजस्थान में कांग्रेस सरकार रिपीट हो सकती है. हालांकि, बीजेपी भी कांटे की टक्कर दे रही है. 199 सीटों में से कांग्रेस को 101 सीटें (+-12), बीजेपी को 89 सीटें (+-12), अन्य को 9 (+-7) सीटें मिल सकती है. CNX के एग्जिट पोल के मुताबिक कांग्रेस राजस्थान में सरकार रिपीट कर सकती है. CNX के एग्जिट पोल के मुताबिक कांग्रेस को 94 से 104 सीटें मिल सकती है. वहीं, बीजेपी को 80 से 90 सीटों का अनुमान है. अन्य को 14 से 18 सीटों का अनुमान है. 

Rajasthan Exit Poll 2023: जयपुर में बीजेपी-कांग्रेस में से कौन मार रहा बाजी?

राजस्थान की राजधानी जयपुर ढूंढाड़ रीजन में आती है और यहां कांग्रेस अच्छा प्रदर्शन करती दिख रही है. इस रीजन की 58 सीटों में से कांग्रेस को 26 से 30 सीटें मिल सकती हैं.

Rajasthan Exit Poll 2023: राजस्थान में किस पार्टी को कितना फीसदी वोट शेयर?


एग्जिट पोल के मुताबिक इस बार भी राजस्थान में सत्ता का परिवर्तन हो सकता है. आकंड़ों के मुताबिक अगर वोट शेयर की बात करें तो राजस्थान में इस बार बीजेपी को 45 फीसदी तो कांग्रेस को 41 फीसदी वोट मिल सकता है. वहीं अन्य के हाथ 14 प्रतिशत वोट शेयर मिल सकता है.

Rajasthan Exit Poll 2023: राजस्थान में किस पार्टी को कितनी सीटें?

एग्जिट पोल के मुताबिक इस बार भी राजस्थान में रिवाज कायम रहेगा. आकंड़ों के मुताबिक 94 में से 114 सीटें बीजेपी के खाते में आ सकती हैं. वहीं कांग्रेस को 71 से 91 सीटें मिल सकती हैं, जबकि अन्य के हिस्से नौ से 19 सीटें आ सकती हैं.

राजस्थाम एग्जाम सुपरवाइजर भर्ती सम्पूर्ण जानकारी Click here

Rajasthan Exit Poll 2023: राजस्थान के मारवाड़ रीजन में किस पार्टी को कितनी सीटें?

मारवाड़ रीजन वोट फीसदी

कुल सीट- 60

कांग्रेस-41%

बीजेपी-45%

अन्य-14%

मारवाड़ रीजन अनुमानित सीट

कुल सीट- 60

कांग्रेस-23-27

बीजेपी-28-32

अन्य -4-6

Rajasthan Exit Poll 2023: राजस्थान के ढूंढाड़ रीजन में किस पार्टी को कितनी सीटें?

ढूंढाड़ रीजन वोट फीसदी

कुल सीट- 58

कांग्रेस-43%

बीजेपी-43%

अन्य-14%

ढूंढाड़ रीजन अनुमानित सीट

कुल सीट- 58

कांग्रेस-26-30

बीजेपी-25-29

अन्य -0-5

Rajasthan Exit Poll 2023: राजस्थान के मेवाड़ रीजन में किस पार्टी को कितनी सीटें?

मेवाड़ रीजन वोट फीसदी

कुल सीट- 43

कांग्रेस-36%

बीजेपी-48%

अन्य-16%

मेवाड़ रीजन अनुमानित सीट

कुल सीट-43

कांग्रेस-11-15

बीजेपी-23-27

अन्य -4-6