Rajasthan LDC New Vacancy 2024:राजस्थान LDC भर्ती जानें कितनी है सैलेरी और नया सिलेबस देखें सम्पूर्ण जानकारी

Rajasthan LDC Bharti Syllabus 2024 PDF Download: जो भी विद्यार्थी लोअर डिवीजन कलर की तैयारी कर रहा है तो उनके लिए बहुत बड़ी खुशखबरी निकाल कर आ चुकी है. क्योंकि राजस्थान एलडीसी भर्ती 2024 का आधिकारिक नोटिफिकेशन आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दिया गया है. जो भी इच्छुक भाइयों की उम्मीदवार इस भर्ती के लिए अपना आवेदन करना चाहता है तो वह अपना आवेदन ऑनलाइन माध्यम से कर सकता है. इस भर्ती से जुड़ी पूरी जानकारी हमने नीचे लेख में उपलब्ध करवा दी हैं.
आज हम आपको इस लेख में राजस्थान एलडीसी भर्ती 2024 से संबंधित पूरी जानकारी वह इसके परीक्षा पैटर्न और नए सिलेबस के बारे में भी बताने वाले हैं. आपको बता दें कि इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन बोर्ड द्वारा जल्द ही शुरू कर दिए जाएंगे. इस भर्ती के लिए कुल 4197 पद रखे हैं. इच्छुक व योग्य उम्मीदवार इसके लिए आवेदन कर सकता है ।
वॉट्सएप ग्रुप से जुड़ें        यहां से जॉइन करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ें        यहां से जॉइन करें
ऑफिशियल वेबसाइट यहां से देखें
अन्य भर्ती                          यहां से देखें

Rajasthan LDC Bharti 2024 Salary

अगर कोई उम्मीदवार राजस्थान एलडीसी भर्ती 2024 के लिए चयनित होता है तो उसे उम्मीदवार को पे मैट्रिक्स के आधार पर वेतनमान दिया जाएगा. आपको बता दें कि राजस्थान के अंदर लोअर डिवीजन क्लर्क का अपेक्षित वेतनमान 9300 से लेकर 34800 तक होता है।

Rajasthan LDC Bharti 2024 Exam Pattern

लिखित परीक्षा में दो पेपर होंगे पेपर 1 व पेपर 2
प्रत्येक पेपर 100 अंकों व 150 प्रश्न का होगा।
प्रत्येक प्रश्न के 05 विकल्प A, B, C, D, E. अंकित रहेगें।
उनमें से अभ्यर्थी को केवल एक विकल्प को नीले बॉल पेन से गहरा गोल उत्तरपुस्तिका में सही उत्तर दर्शाने हेतु करना होगा।

Rajasthan LDC Bharti Syllabus 2024 in Hindi

LDC Paper 1 Syllabus:

1. सामान्य ज्ञान

राजस्थान में कृषि एवं आर्थिक विकास राजस्थान की प्रमुख फसलें, 

कृषि आधारित उद्योग, 
प्रमुख सिंचाई परियोजनाएँ, 
मरू भूमि के विकास सम्बन्धी परियोजनाएँ,
 हस्त उद्योग। विभिन्न आर्थिक योजनाएँ,
 कार्यक्रम एवं विकास की संस्थाएँ इनमें पंचायती राज एवं उनकी भूमिका।
सामयिक मामले (सम्बन्ध) राष्ट्रीय एवं प्रादेशिक स्तर की प्रमुख घटनाएँ एवं मुद्दे तथा सम्बन्धित संगठन एवं संस्थाएँ।
भूगोल एवं प्राकृतिक संसाधन
 (अ) भारत की पारिस्थितिकी एवं वन्य प्राणी
 (ब) राजस्थान की भौतिक दशाएँ जलवायु, 
वनस्पति एवं मृदा
, प्रमुख भौतिक विभाग
, मानव संसाधन जनसंख्या एवं जनजातियाँ, 
राजस्थान के प्राकृतिक संसाधन खनिज, वन,जल, पशु। 
वन्य प्राणी एवं संरक्षण।

राजस्थान का औद्योगिक विकास –

(अ) प्रमुख उद्योग एवं औद्योगिक क्षेत्र।
(ब) कच्चे माल की उपलब्धता।
(स) खनिज आधारित बड़े, छोटे एवं कुटीर उद्योग।
(द) ऊर्जा के विभिन्न स्त्रोत जल विद्युत, तापीय, अणु, पवन एवं सौर ऊर्जा।

राजस्थान का इतिहास एवं संस्कृति

(अ) मध्यकालीन इतिहास।
(ब) स्वतन्त्रता आन्दोलन एवं राजनैतिक चेतना।
(स) राजनैतिक पुनःर्गठन ।
(द) लोक भाषाएँ (बोलियाँ) एवं साहित्य।
(य) लोक संगीत एवं लोक नृत्य।
(र) सन्त, कवि, योद्धा, लोक देवता एवं लोक देवियाँ एवं सामप्रदायिक सौहार्द ।
(ल) मेले एवं त्यौहार, रीति रिवाज, वेशभूषा तथा आभूषण

2. दैनिक विज्ञान

•भौतिक एवं रासायनिक परिवर्तन
•ऑक्सीकरण एवं अपचयन अभिक्रियाएँ
•उत्प्रेरक
•धातु, अधातु एवं इनके प्रमुख यौगिक
•सामान्य जीवन में प्रयुक्त कुछ महत्वपूर्ण यौगिक
•कार्बन तथा कार्बन के महत्त्वपूर्ण यौगिक
•हाईड्रोकार्बन
•कार्बन के अपररूप
•क्लोरो-प्लुओरो कार्बन या क्रियॉन
•सी.एन.जी.
•बहुलक
•साबुन एवं अपमार्जक
•प्रकाश का परावर्तन व इसके नियम
•प्रकाश का वर्ण विक्षेपण
•लेंस के प्रकार
•दृष्टि दोष तथा उसका निवारण
•विद्युत
•विद्युत धारा
•ओम का नियम
•विद्युत सेल
•फैराडे के विद्युत चुम्बकीय-प्रेरण के नियम
•विद्युत जनित्र
•विद्युत मोटर
•घरों में विद्युत संयोजन व्यवस्था
•घरों में काम आने वाली विद्युत युक्तियों की कार्यविधि, रख-•रखाव एवं उपयोग में लेते समय सावधानियाँ
•अंतरिक्ष एवं सूचना प्रौद्योगिकी
•भारत का अंतरिक्ष अनुसंधान कार्यक्रम
•सूचना प्रौद्योगिकी
•आनुवंशिकी से सम्बन्धित सामान्य शब्दावली
•मेण्डेल के आनुवंशिकता के नियम
•गुणसूत्रों की संरचना
•न्यूक्लिक अम्ल
•प्रोटीन संश्लेषण का केन्द्रीय सिद्धान्त
•मनुष्य में लिंग निर्धारण
•पर्यावरण अध्ययन
•पारिस्थितिक तन्त्र की संरचना
•पारिस्थितिक तन्त्र के जैविक घटक
•पारिस्थतिक तंत्र में ऊर्जा प्रवाह
•जैव भू रसायनिक चक्र
•जैव प्रौद्योगिकी सामान्य जानकारी (
•जैव-पेटेन्ट
•नई पादप किस्मों का परिवर्धन
•ट्रांसजेनिक जीन या पराजीनी जीव
•जन्तुओं का आर्थिक महत्व
•पादपों का आर्थिक महत्व
•रक्त समूह
•रक्ताधान
•आर.एच. कारक
•रोगाणु तथा मानव स्वास्थ्य
•कुपोषण तथा मानव स्वास्थ्य
•मानव रोग: कारण
एवं निवारण

3. गणित

वैदिक विधि से पूर्ण संख्याओं का वर्ग, घनफल, वर्गमूल, घनमूल (6 अंकों की संख्याओं तक)।
गुणनखण्ड, बहुपद के गुणनखण्ड, समीकरण, दो चरों वाले रैखिक समीकरण, द्विघात समीकरण, लघुगणक।
समतल आकृतियों का क्षेत्रफल, वृत्त की परिधी एवं क्षेत्रफल, घन, घनाभ, गोले, शंकु तथा बेलन के पृष्ठीय क्षेत्रफल एवं
आयतन । कोण एवं उनके माप, न्यून कोणों के त्रिकोणमितीय अनुपात, त्रिकोणमितीय सर्वसमिकाएँ, ऊँचाई दूरी की सामान्य समस्याएँ। 6.
आँकड़ों का चित्रों द्वारा निरूपण, केन्द्रीय प्रवृति के माप, माध्य विचलन, जन्म मृत्यु सांख्यिकी एवं सूचकांक।
अनुपात-समानुपात, प्रतिशतता, लाभ-हानि, साझा, सरल ब्याज, चक्रवृद्धि ब्याज, बट्टा ।
एक बिन्दु पर बनने वाले कोण एवं रेखाएँ, सरल रेखीय आकृतियाँ, त्रिभुजों की सर्वांगसमता, समरूप त्रिभुज, कार्तीय निर्देशांक पद्धति, दो बिन्दुओं के मध्य दूरियाँ, दो बिन्दुओं के मध्य दूरियों का आन्तरिक एवं बाह्य विभाजन।

LDC Paper 2 Syllabus

1. सामान्य हिन्दी

सन्धि और संधि विच्छेद ।
प्रत्यय ।
पर्यायवाची शब्द ।
विपरीतार्थक (विलोम) शब्द ।
अनेकार्थक शब्द ।
शब्द – युग्म ।
सामासिक पदों की रचना और समास-विग्रह ।
उपसर्ग ।
संज्ञा शब्दों से विशेषण बनाना ।
शब्द – शुद्धि : अशुद्ध शब्दों का शुद्धीकरण और शब्दगत अशुद्धि का कारण ।
वाक्य – शुद्धि : अशुद्ध वाक्यों का शुद्धीकरण और वाक्यगत अशुद्धि का कारण ।
वाच्य : कर्तृवाच्य, कर्मवाच्य और भाववाच्य प्रयोग ।
क्रिया: सकर्मक, अकर्मक और पूर्वकालिक क्रियाएँ ।
वाक्यांश के लिए एक सार्थक शब्द ।
मुहावरे और लोकोक्तियाँ ।
अंग्रेजी के पारिभाषिक (तकनीकी) शब्दों के समानार्थक हिन्दी शब्द ।
सरल, संयुक्त और मिश्र अंग्रेजी वाक्यों का हिन्दी में रूपान्तरण और हिन्दी वाक्यों का अंग्रेजी में रूपान्तरण ।

2. GENERAL ENGLISH

Translations of Simple (Ordinary/Common) Sentences from Hindi to English and vice–versa.
Correction of sentences including subject, Verb, Agreement, Degrees of Adjectives, Connectives an words wrongly used.
Glossary of official, Technical Terms (with their Hindi Versions).
Synonyms.
Antonyms.
Tenses/Sequence of Tenses.
Voice: Active and Passive.
Narration: Direct and Indirect.
Transformation of Sentences: Assertive to Negative, Interrogative, Exclamatory and vice-versa.
Use of Articles and Determiners.
Use of Prepositions.
One word substitution.
Forming new words by using prefixes and suffixes.
Confusable words.
Comprehension of a given passage.
Knowledge of writing letters: Official, Demi Official, Circulars and Notices, Tenders.

How to Download Rajasthan LDC Bharti Syllabus 2024?

दोस्तों अगर आप लोग भी Rajasthan LDC Bharti Syllabus 2024 को डाउनलोड करना चाहते हैं तो आपको बता दें कि इस सिलेबस को डाउनलोड करने की पूरी प्रक्रिया हमने स्टेप बाय स्टेप नीचे समझा दी है. और इसके साथ ही डाउनलोड करने का डायरेक्ट लिंक भी नीचे उपलब्ध करवा दिया गया है.
सबसे पहले उम्मीदवार आरएसएमएसएसबी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं.
इसके बाद होम पेज पर सिलेबस वाले ऑप्शन पर क्लिक करें.
अब आपके सामने Rajasthan LDC Bharti Syllabus 2024 का लिंक दिखाई देगा उसे पर क्लिक करना होगा.
अब आपकी स्क्रीन पर इस सिलेबस से संबंधित पीडीएफ फाइल खुल जाएगी.
उसमें आप लोग अपने नए सिलेबस और एग्जाम पैटर्न को भी देख सकते हैं।

Rajasthan LDC Bharti Syllabus 2024 in Hindi Important Links

LDC Bharti Syllabus 2024    Click Here
Official website                  Click Here
Home Page।                Click Here