Rajasthan Pashu Parichar Syllabus 2024: राजस्थान पशु परिचर सिलेबस 2024, RSMSSB Animal Attendant Syllabus in Hindi 2024, राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने राजस्थान पशु परिचर भर्ती 2024 का सम्पूर्ण सिलेबस जारी कर दिया है ।
राजस्थान पशु परिचर भर्ती के सिलेबस का इंतजार कर अभ्यर्थी नीचे नया सम्पूर्ण सिलेबस हिन्दी मे चेक कर सकते है । आपको बता दे राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने राजस्थान मे पशु परिचर के 5994 पदों पर भर्ती हेतु विज्ञप्ति जारी कर ऑनलाइन आवेदन 19 जनवरी से 17 फरवरी 2024 तक भरे गए ।
Rajasthan Pashu Parichar Exam Pattern 2024
1.) पशु परिचर part 1 paper डिटेल्स
राजस्थान पशु परिचर परीक्षा मे ऑफलाइन मोड मे एक ही परीक्षा का आयोजन होगा । बोर्ड द्वारा परीक्षा के पेपर मे कुल 150 प्रश्न 150 नंबरों के पूछे जाएंगे । पेपर को हल करने के लिए 3 घंटे का समय दिया गया है ।
2.) पशु परिचर part 2 paper डिटेल्स
पेपर मे 2 पार्ट होंगे जिसमे पहले पार्ट मे राजस्थान जीके से संबंधित प्रश्न व दूसरे पार्ट मे पशुओ से संबंधित प्रश्न पुछे जाएंगे। बोर्ड द्वारा पेपर मे सभी प्रश्न वस्तुनिष्ट प्रकार के पूछे जाएंगे । प्रत्येक प्रश्न 1 अंक का है ।
नेजेटेटिव मार्किंग
पेपर मे नेगेटिव मार्किंग भी दी गई है । गलत उत्तर के लिए 1/4 अंक काटा जाएगा । वही परीक्षा मे न्यूनत्तम पास मार्किंग भी शामिल है पेपर मे न्यूनत्तम 40 प्रतिशत यानि 60 अंक प्राप्त करने अनिवार्य है ।
Rajasthan Pashu Parichar Syllabus 2024 भाग 1
राजस्थान पशु परिचर भर्ती के पेपर के पहले भाग मे कुल 105 प्रश्न पूछे जाएंगे । जिनके लिए 105 अंक निर्धारित है । पहले भाग मे राजस्थान राज्य के विशिष्ट संदर्भ के साथ माध्यमिक स्तर के सामान्य ज्ञान जिसमे दैनिक विज्ञान, गणित, सामाजिक अध्ययन, भूगोल, इतिहास, संस्कृति, कला, समसामयिक विषय आदि समाविष्ट हो, पर वस्तुपूरक प्रकार के प्रश्न पूछे जाएंगे।
राजस्थान पशु परिचर सिलेबस 2024 भाग – (ब)
पशु क्रय के समय रखी जाने वाली सावधानियाँ, पशु मेलें, पशुगणना, गौशाला प्रबंधन, साफ सफाई का महत्व, गोबर. मूत्र का उचित निष्पादन, पशुधन उत्पादों का विपणन, डेयरी विकास गतिविधियों तथा पशुपालन विभाग की प्रमुख योजनायें आदि का समावेश हो, पर वस्तुपूरक प्रकार के प्रश्न पूछे जाएंगे ।
Leave a Reply