Rajasthan Patwari 2998 Post Recruitment 2024 cheak Syllabus, exam date and salary , यहां देखें संपूर्ण जानकारी

Rajasthan Patwari  Recruitment 2024 :

 राजस्थान पटवारी भर्ती 2024 की आधिकारिक अधिसूचना जल्द जारी कर दी जाएगी, इच्छुक और योग्य उम्मीदवार RSMSSB की आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। इस भर्ती अभियान के तहत कई रिक्तियों को भरा जाना है। इस बार राजस्थान सरकार ने आरएसएमएसएसबी पटवारी सिलेबस और परीक्षा पैटर्न 2024 (RSMSSB Patwari Syllabus) में भारी बदलाव किया है।

RSMSSB Patwari 2998 Recruitment 2024 राजस्थान पटवारी भर्ती 2998 पदों पर नोटिफिकेशन जारी किया जाएगा

पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने अपने कार्यकाल में राजस्थान में पटवारी के लगभग 5500 पदों पर नियुक्ति हुई है।

और राजस्थान सरकार की एक बार फिर ग्रेजुएट बेरोजगारों के लिए नई भर्ती निकाली जानी है।

एवं नई वैकेंसी के तहत 2998 से अधिक पदों पर वैकेंसी के लिए नोटिफिकेशन जारी किया जाएगा।

लेकिन इस 2998 पदों पर भर्ती को वित्तीय में प्रशासनिक स्वीकृति नहीं मिल पाई।

जिसके परिणाम स्वरुप प्रदेश में 2998 पदों पर पटवारी की भर्ती अट चुकी थी।

इन पदों को भरने के लिए जनवरी 2024 में ऑफिशल वेबसाइट जारी किया जाएगा।

इस वैकेंसी का नोटिफिकेशन ऑफिशियल वेबसाइट के माध्यम से जारी किया गया है।

इस वैकेंसी के लिए के लिए सभी राज्य के इच्छुक अभ्यर्थी अपना आवेदन फाॅर्म

अपने नजदीकी ई सेवा केंद्र मित्र पर जाकर आवेदन फॉर्म भर सकते हैं।

इसके अलावा इस वैकेंसी के बारे में संपूर्ण जानकारी हमने इस पोस्ट के माध्यम में उपलब्ध करवा दी गई है। 

आवेदन करने की महत्वपूर्ण तिथियां

इस वैकेंसी के लिए आवेदन फॉर्म ऑनलाइन माध्यम से मांगे जाएंगे।

अभ्यर्थी इस निर्धारित की गई समय सीमा को ध्यान में रखकर समय सीमा से पहले ही अपना आवेदन फाॅर्म

अपने नजदीकी ई सेवा केंद्र मित्र पर जाकर आवेदन फाॅर्म भरे।

क्योंकि समय सीमा के बाद किसी भी तरह के कोई भी फाॅर्म स्वीकार नहीं किए जाएंगे।

इसलिए अभ्यर्थी निर्धारित समय सीमा में ही अपना आवेदन फॉर्म पूर्ण कर लेवे।  

आयु सीमा

इस वैकेंसी के लिए आयु सीमा मिनिमम 18 वर्ष तक निर्धारित की गई है।

जबकि अधिकतम आयु सीमा 28 वर्ष तक निर्धारित की गई है।

आयु की गणना ऑफिशियल नोटिफिकेशन को आधार मानकर की जाएगी।

इस वैकेंसी में सरकार की ओर से आरक्षित वर्गों को आयु सीमा में विशेष प्रकार की छूट का भी प्रावधान रखा गया है।

इसलिए अभ्यर्थी आयु सीमा को प्रमाणित करने के लिए किसी बोर्ड की

अंक तालिका या जन्म प्रमाण पत्र को साथ में जरूर संलग्न करें। 

शैक्षणिक योग्यताएं

इस वैकेंसी के लिए शैक्षणिक योग्यताएं मिनिमम दसवीं पास निर्धारित की गई है।

इसके अलावा अन्य पदों पर शैक्षणिक योग्यताएं अलग-अलग पदों पर

अलग-अलग निर्धारित की गई है जो ऑफिशियल नोटिफिकेशन में उपलब्ध करवा दी गई है।

ऑफिशियल नोटिफिकेशन की लिंक हमने इस पोस्ट के माध्यम में नीचे उपलब्ध करवा दी गई है।  

JOIN TELEGRAM CHANNEL 👉 CLICK HERE


RAJASTHAN PATWARI SYLLABUS 

RSMSSB Patwari Syllabus & Exam Pattern 2024: RSSB ने इस वर्ष की भर्ती के लिए अपने पेपर पैटर्न को अपडेट किया है। इस भर्ती के लिए आवेदन करने के बाद केवल एक लिखित परीक्षा होगी। राजस्थान पटवारी सिलेबस और परीक्षा पैटर्न के बारे में पूरी जानकारी नीचे दी गई है-

RSMSSB Patwari Exam Pattern 2024

RSMSSB Patwari Exam Pattern 2024: RSMSSB ने वर्तमान भर्ती चक्र के लिए अपने राजस्थान पटवारी परीक्षा पैटर्न को अपडेट किया है। अब केवल एक लिखित परीक्षा होगी, जिसके बाद दस्तावेज़ सत्यापन होगा। नीचे दिए गए राजस्थान पटवारी परीक्षा पैटर्न के बारे में पूरी जानकारी देखें-

इस परीक्षा में बहुविकल्पीय प्रश्न पूछे जाएंगे।

कुल 150 प्रश्न पूछे जाएंगे।

इस परीक्षा में अभ्यर्थियों को प्रश्न पत्र हल करने के लिये 3 घंटे का समय दिया जायेगा।

इस परीक्षा में नकारात्मक अंकन का प्रावधान रहेगा।

इस परीक्षा में प्रश्न पत्र हिंदी और अंग्रेजी में पूछे जाएंगे।

Raj Patwari Syllabus 2024

Raj Patwari Syllabus 2024: RSMSSB (राजस्थान अधीनस्थ और मंत्रिस्तरीय सेवा चयन बोर्ड) पटवारी सिलेबस का उल्लेख नीचे किया गया है। विस्तृत राजस्थान पटवारी सिलेबस 2024 देखें

Part A –  सामान्य ज्ञान (General Knowledge)

Part B – सामान्य हिंदी और अंग्रेजी (General Hindi & English)

Part C – गणित (Mathematics) एवं रीजनिंग (Reasoning)

Part D – सामान्य कंप्यूटर (General Computer)

Part E – राजस्थान का भूगोल, इतिहास, संस्कृति और राजव्यवस्था (Raj GK)Raj Patwari Syllabus 2024 

Patwari Syllabus 2024: Rajasthan General Knowledge

राजस्थान इतिहास की महत्वपूर्ण ऐतिहासिक घटनायें।

राजस्थान प्रशासनिक व्यवस्था राज्यपाल, राज्य विधानसभा, उच्च न्यायालय, राजस्थान लोक सेवा आयोग, जिला प्रशासन , राज्य मानवाधिकार आयोग, राज्य निर्वाचन आयोग, राज्य आयोग, लोकायुक्त , राज्य सूचना आयोग, लोक नीति।

प्रमुख व्यक्तित्व।

महत्वपूर्ण पर्यटन स्थल।

राजस्थान के धार्मिक आंदोलन, संत एवं लोकदेवता।

राजस्थानी संस्कृति एवं विरासत, साहित्य।

मेले, त्यौहार, लोकसंगीत एवं लोकनृत्य।

लोक कलायें, चित्रकलायें और हस्तशिल्प एवं स्थापत्य।

स्वतंत्रता आंदोलन , जन-जागरण एवं राजनीतिक एकीकरण।

सामाजिक सांस्कृतिक मुद्दे।

RSMSSB Patwari Syllabus 2024: General Knowledge

विज्ञान के सामान्य रोग और दैनिक विज्ञान, मानव शरीर, पोषण पोषण, स्वस्थ्य देखभाल

प्राचीन मध्य कालक्रम भारत के उन्नत विशेषताएँ विशेषताएँ (प्रसव के समय)

संविधान, भारतीय व्यवस्था और शासन व्यवस्था, संविधान विकास

भारत की स्थिरता, पोषण और पौष्टिकता

समसामयिक राष्ट्रीय घटना घटित 

Rajasthan Patwari Syllabus in Hindi: General Hindi

इस अनुभाग के तहत आपसे निम्नलिखित विषयों के सवाल पूछे जाएंगे –

वाक्य शुद्ध – वर्तनी संबंधित अशुद्धियों को छोड़कर वाक्य संबंधी अन्य व्याकरणीय अशुद्धियों का शुद्धिकरण।

शब्द शुद्धि – दिये गये अशुद्ध शब्दों को शुद्ध लिखना।

पर्यायवाची शब्द और विलोम शब्द।

शब्द युग्मों का अर्थ भेद।

समस्त (सामासिक) पद की रचना करना, समस्त (सामासिक) पद का विग्रह करना।

उपसर्ग एवं प्रत्यय – इनके संयोग से शब्द-संरचना तथा शब्दों से उपसर्ग एवं प्रत्यय को पृथक करना, इनकी पहचान।

दिये गये शब्दों की संधि एवं शब्दों का संधि-विच्छेद।

वाक्यांश के लिए एक उपयुक्त शब्द।

परिभाषिक शब्दवाली- प्रशासन से सम्बंधित अंग्रेजी शब्दों के समकक्ष हिंदी शब्द।

मुहावरे एवं लोकोत्ति

Rajasthan Patwari Syllabus: General English

इस अनुभाग के तहत आपसे निम्नलिखित विषयों के सवाल पूछे जाएंगे –

Phrases and idioms.

Synonyms / Antonyms.

Correction of common errors, correct usage.

Comprehension of unseen passage 

Patwari Syllabus Rajasthan 2024: Mathematics & Reasoning

👉श्रृंखला/सादृश्य बनाना।

👉चित्रा मैट्रिक्स प्रश्न। वर्गीकरण।

👉वर्णमाला परीक्षण

👉मार्ग और निष्कर्ष।

👉खून के रिश्ते।

👉कोडिंग-डिकोडिंग।

👉दिशा ज्ञान परीक्षण,

👉बैठने की व्यवस्था।

👉इनपुट आउटपुट।

👉नंबर रैंकिंग और टाइम स्क्वायर।

👉निर्णय करना।

👉शब्दों की तार्किक व्यवस्था।

👉लापता वर्ण/संख्या सम्मिलित करना।

👉गणितीय संचालन, औसत, अनुपात।

👉क्षेत्र और मात्रा।

👉प्रतिशत।

👉साधारण और चक्रवृद्धि ब्याज।

👉एकात्मक विधि।

👉लाभ हानि।

Raj Patwari Syllabus 2024: General Computer

👉Characteristics of Computers.

👉Computer Organization Including RAM, ROM, File System, Input Devices, Computer Software- Relationship between Hardware and Software.

👉Operating System MS-Office (Exposure of words, Excel/Spread sheet, Power Point). 

Rajasthan Patwari Syllabus in Hindi PDF

Rajasthan Patwari Syllabus in Hindi PDF: छात्रों को उनकी परीक्षा की तैयारी में सहायता करने और बेहतर अंकों को प्रोत्साहित करने के लिए, हम राजस्थान पटवारी परीक्षा का सिलेबस 2024 प्रदान कर रहे हैं। पीडीएफ प्रारूप में Rajasthan Patwari Syllabus in Hindi डाउनलोड करें और पटवारी परीक्षा के महत्वपूर्ण विषयों पर ध्यान केंद्रित करें।

RSMSSB Patwari Syllabus PDF in Hindi Download

RSMSSB Patwari Syllabus PDF in Hindi Download: अभ्यर्थी आगे दिये गये लिंक से माध्यम से Raj Patwari Syllabus PDF Download कर सकतें हैं, तथा आप ये PDF इसके आधिकारिक वेबसाइट से भी डाउनलोड कर सकते हैं।