Rajasthan Police Constable: कांस्टेबल भर्ती पर भी कानूनी बादल मंडराने लगे हैं। शारीरिक दक्षता के बाद लिखित परीक्षा होनी है, उससे पहले ही कई अभ्यर्थी नियमों की अवहेलना बताते हुए हाईकोर्ट पहुंच गए हैं।
Constable Recruitment Update: कांस्टेबल भर्ती पर भी कानूनी बादल मंडराने लगे हैं। शारीरिक दक्षता के बाद लिखित परीक्षा होनी है, उससे पहले ही कई अभ्यर्थी नियमों की अवहेलना बताते हुए हाईकोर्ट पहुंच गए हैं। करीब तीन साल बाद हो रही इस भर्ती की रुकावट कोढ़ में खाज जैसी है। पहले भी एक याचिका के चलते प्रमोशन के साथ काफी संख्या में हैड कांस्टेबल/एएसआई के पद खाली पड़े हैं।
सूत्रों के अनुसार नागौर जिले में 104 कांस्टेबल व 11 ड्राइवर पद पर भर्ती होनी है। इसके लिए पिछले दिनों अजमेर में शारीरिक दक्षता/दौड़/फिटनेस आदि परीक्षा हुई। उसमें 1534 अभ्यर्थियों को लिखित परीक्षा के लिए चुना गया। लिखित परीक्षा की तिथि आना बाकी है। कुछ समय पहले तक लिखित परीक्षा के बाद शारीरिक दक्षता/फिटनेस/दौड़ आदि होती थी। अब इसे बदल दिया है, पहले फिटनेस/दौड़, उसके बाद लिखित परीक्षा।
सूत्र बताते हैं कि कुल 115 पदों में तीस फीसदी महिला अभ्यर्थी का चयन होना है। वर्तमान में नागौर जिले में कांस्टेबल के 159 पद रिक्त हैं। जिलेभर में कांस्टेबल के करीब 18 सौ पद हैं। कांस्टेबल के इन पदों पर भर्ती के लिए लंबे समय से प्रयास चल रहे थे। करीब पंद्रह दिन पहले ही अजमेर में इनकी भर्ती की प्रक्रिया हुई। इसमें 115 पद के लिए 1534 अभ्यर्थी को चुना गया।
योग्यता बढ़ाई पर उच्च योग्यताधारी पहुंचे
कुछ समय पूर्व कांस्टेबल भर्ती के लिए योग्यता दसवीं के बजाय बारहवीं पास कर दी गई। यहां आलम इससे भी अलग नजर आया। अजमेर में शारीरिक दक्षता परीक्षा के दौरान आए कई अभ्यर्थी पोस्ट ग्रेजुएट/एमबीए/एमटेक तक थे। कुछ महिला अभ्यर्थी बीएससी तो पोस्ट ग्रेजुएट मिलीं। यानी शिक्षा के लिहाज से साठ फीसदी से ज्यादा अभ्यर्थी ग्रेजुएट थे।
इनका कहना
कांस्टेबल भर्ती को लेकर रिट संबंधी तो अभी कोई जानकारी नहीं मिली है। भर्ती में नियम-कायदों का पूरा ध्यान रखा है।
सचिन मित्तल, एडीजी (भर्ती
Important Links
OFFICAL WEBSITE :- Click here
JOIN TELEGRAM CHANEL :- Click here
OFFICAL NOTIFICATION Click here
APPLY ONLINE Click here
Leave a Reply