Rajasthna election update Live: राजस्थान चुनाव: जानिए लाइव मौजूदा अपडेट्स, क्यों हैं 200 में से 199 सीटों पर ही मतदान?”Live and Unfiltered: Dive into the Pulse of Rajasthan Elections with the 199 Seat Mystery! 🔍 #ElectionDrama”

 2


00 मे से 199 सीट पर ही क्यू हो रहे मतदान
:    16वीं राजस्‍थान विधानसभा के लिए 25 नवंबर को सुबह सात बजे से मतदान हो रहा है।  5 बजे तक 68  फीसदी वोट डाले जा चुके हैं। राजस्‍थान की 200 में से 199 सीटों पर ही वोट डाले जा रहे हैं। श्रीगंगानगर की करणपुर सीट पर कांग्रेस प्रत्‍यााशी गुरमीत सिंह कुन्‍नर की मौत हो जाने के कारण यहां चुनाव स्‍थगित करने पड़े हैं।  राजस्‍थान में इस बार मतदाताओं की कुल संख्‍या 5.29 करोड़ तक पहुंच गई है, जो 51,890 केंद्रों पर वोट डाल रहे हैं। मतदान केंद्रों पर सुबह सात बजे से मतदाताओं की कतारें लगी नजर आ रही हैं।

राजस्‍थान में 9.77% मतदान, धौलपुर में EVM खराब, बूथ पर पहुंचे इंजीनियर

धौलपुर विधानसभा क्षेत्र के बूथ संख्या 207 पर ईवीएम खराब होने की सूचना मिली है। ऐसे में वहां पर करीब आधा घंटे तक मतदान रोकना पड़ा है। कतार में खड़े मतदाताओं को परेशानी का सामना करना पड़ा। ईवीएम चेंज करने के लिए इंजीनियर पहुंचे मतदान केंद्र पर पहुंचे हैं।

1863 प्रत्‍याशी हैं मैदान में

राजस्‍थान विधानसभा चुनाव 2023 में 1864 उम्‍मीदवार मैदान हैं, जिनके भाग्‍य का फैसला आज सवा पांच करोड़ से अधिक मतदाता कर रहे हैं। 199 में से 108 सीटों पर भाजपा-कांग्रेस में सीधी टक्‍कर बताई जा रही है जबकि 80 सीटों पर त्रिकोणीय मुकाबला हो रहा है। 11 सीटें बहुकोणीय मुकाबले में फंसी हुई हैं। पिछली बार हुआ था 75 फीसदी मतदान राजस्‍थान विधानसभा चुनाव 2018 में 75 फीसदी मतदान हुआ था। इस बार चुनाव आयोग ने 85 फीसदी मतदान का लक्ष्‍य रखा है, जिसके लिए आदर्श बूथ बनाने, मतदाताओं को अधिक से अधिक वोट के लिए प्रेरित करने जैसे कई कदम उठाए गए हैं। कई मतदान केंद्र विवाह मंडप की तरह सजाए गए हैं।