Result न्यूज : SSC CGL टियर 2 का फाइनल रिजल्ट जारी, 7,859 कैंडिडेट शॉर्टलिस्ट हुए, PDF डाउनलोड करने का डायरेक्ट लिंक📚✅
स्टाफ सिलेक्शन कमीशन (SSC) ने 4 दिसंबर को कंबाइंड ग्रेजुएट लेवल (CGL) टियर 2 परीक्षा 2023 का फाइनल रिजल्ट घोषित किया है। इसमें कुल 7,7859 कैंडिडेट को शॉर्टलिस्ट किया गया है। ऐसे कैंडिडेट जो इस परीक्षा में शामिल हुए हैं, SSC की ऑफिशियल वेबसाइट Link लिंक पर जाकर अपना रिजल्ट देख सकते हैं। इससे पहले 3 अप्रैल, 2023 को SSC ने SSC CGL नोटिफिकेशन 2023 जारी किया था। नोटिफिकेशन के अनुसार, SSC ने AAO, JSO, स्टैटिस्टिकल इंवेस्टिगेटर (SI) ग्रेड-II और अन्य पदों पर कुल 8,415 पदों पर वैकेंसी निकाली थी। इसके बाद SSC CGL टियर I का एग्जाम कंप्यूटर बेस्ड मोड में 14 से 27 जुलाई के बीच हुई थी और इसका रिजल्ट 19 सितंबर, 2023 को जारी किया गया था। टियर 2 के लिए 81,752 कैंडिडेट क्वालिफाई किए थें। फिर SSC CGL टियर II की परीक्षा 26 और 27 अक्टूबर, 2023 में हुई थी। इसका फाइनल रिजल्ट 4 दिसंबर, 2023 को जारी किया गया।
SSC CGL 2023 का फाइनल रिजल्ट को देखने का तरीका :
SSC की ऑफिशियल वेबसाइट Ssc.nic.inपर जाएं।
होमपेज पर मौजूद Results सेक्शन पर क्लिक करें।
ड्रॉपडाउन मेनु में मौजूद “Combined Graduate Level Examination, 2023 (Final Result)” के सामने बनें रिजल्ट सेक्शन पर क्लिक करें।
क्लिक करने पर एक नया PDF पेज खुलेगा।
कैंडिडेट इस PDF में अपना नाम और रोल नंबर देख सकते हैं।
कैंडिडेट नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके फाइनल रिजल्ट का PDF डाउनलोड कर सकते हैं।
टियर 2 परीक्षा में पेपर 1 के सिक्शन 1 और 2 में प्रदर्शन के आधार पर कैंडिडेट को सेक्शन 3 या कंप्यूटर नॉलेज टेस्ट (CKT) और डेटा एंट्री स्पीड टेस्ट (DEST) के मूल्यांकन के लिए शॉर्टलिस्ट किया गया है। यह फाइनल रिजल्ट स्टैटिस्टिकल इंवेस्टिगेटर (SI) ग्रेड-II को छोड़कर सभी के लिए है।
स्टैटिस्टिकल इंवेस्टिगेटर (SI) ग्रेड-II को छोड़कर सभी पदों के लिए कंप्यूटर नॉलेज टेस्ट (CKT) और डेटा एंट्री स्पीड टेस्ट (DEST) के मूल्यांकन के लिए कुल 39,273 उम्मीदवारों को शॉर्टलिस्ट किया गया था।
एग्जमिनेशन की गाइडलाइन के अनुसार, सेक्शन 1 और सेक्शन 2 में क्वालिफाई नहीं करने वाले कैंडिडेट सेक्शन 3 के मूल्यांकन के पात्र नहीं होंगे। कमीशन ने यह स्पष्ट कर दिया कि CGL 2023 के लिए कोई रिजर्व या वेटिंग लिस्ट नहीं है, और जो भी वैकेंसी नहीं भरी जाएंगी उन्हें अगले साल में फिल किया जाएगा।
कमीशन के अनुसार, सिलेक्ट हुए और सिलेक्ट नहीं हुए दोनों प्रकार के कैंडिडेट्स के लिए ‘आंसर की’ जल्द ही जारी की जाएगी।
राजस्थान प्रदेश का नम्बर वन शिक्षा चैनल,जो आप को रखे सब से आगे!
शिक्षा विभाग के समस्त आदेश, न्यूज़, रोजगार अपडेटस के लिए शिक्षा विभाग राजस्थान के सबसे बड़े, विश्वसनीय, सर्वश्रेष्ठ, प्रमाणिक व शिक्षा विभाग की समस्त न्यूज सबसे पहले प्राप्त करने के लिए टेलीग्राम चैनल से जुड़े. Click here
Leave a Reply