अब जिस माह में परीक्षा उसी माह में जारी किया जा सकता है रिज़ल्ट अभी तक आरपीएससी द्वारा आयोजित की जाने वाली विभिन्न भर्ती परीक्षाओं के परिणाम के लिए अभ्यर्थियों को कई महीनों तक इंतजार करना पड़ता है। अभी RPSC की नई पहल: अब जिस माह में परीक्षा उसी माह में जारी किया जा सकता है रिज़ल्ट इससे उन्हें परेशानी तो होती ही है साथ ही भती पूरी होने में भी देरी होती है।RPSC की नई पहल: अब जिस माह में परीक्षा उसी माह में जारी किया जा सकता है रिज़ल्ट इस तरह की परेशानियों को दूर करने के लिए आयोग अब नई पहल करने जा रहा है। अब RPSC की नई पहल: अब जिस माह में परीक्षा उसी माह में जारी किया जा सकता है रिज़ल्ट परीक्षाओं के परिणाम सेम माह में ही जारी करने कोशिश की जाएगी। आयोग अलग-अलग महीनों में विभिन्न विभागों के रिक्त पदों पर भर्ती के लिए परीक्षाओं के आयोजन करता है। अभी RPSC की नई पहल: अब जिस माह में परीक्षा उसी माह में जारी किया जा सकता है रिज़ल्ट आंसर की पर आपत्तियों के निस्तारण और अन्य कारणों के चलते परिणाम समय पर जारी नहीं हो पाते। परिणामों के एनालिसिस में ऐसे भी मामले सामने आए
ये हैं देरी के प्रमुख कारण
आंसर की के निस्तारण में समय लगना। कई बार एक्सपर्ट समय पर नहीं मिलना। लगातार भर्ती परीक्षाओं के आयोजन के चलते देरी होना। भर्ती परीक्षा प्रकरण के कोर्ट में जाने से देरी होना
वे परीक्षा जिनके परिणाम देरी से आए
परीक्षा। आयोजन। परीणाम
तकनीकी सहायक। 2 अगस्त 22 12 Jan 23
Hospital केयरटेकर 10 Feb 22। 11 Oct 23
Lacture पंचकर्म 12 nov 21। 11 नवंबर 22
एसआई भर्ती 13 से 15 सितंबर 21 24 दिसं 21
सहायक सांख्यिकी अधिकारी 24 दिसंबर 21
एईएन सिविल परिणाम अभी तक नहीं
मई में हुई परीक्षाओं के परिणाम अब तक नहीं किए जारी
आयोग ने ईओ एंड आरओ भर्ती परीक्षा का आयोजन 14 मई 2023 को किया था। 21 मई को एईएन सिविल की परीक्षा ली थी। इन दोनों के रिजल्ट छह माह बाद भी जारी नहीं किए हैं। वहीं आयोग ने एसआई भर्ती परीक्षा 2021 का आयोजन 13 से 15 सितंबर 2021 को किया इसका परिणाम तीन महीने में घोषित किया।
Leave a Reply