RPSC Notification 2023
आरपीएससी ने जारी किए 6 महत्पूर्ण नोटिफिकेशन यहां देखें सम्पूर्ण जानकारी
NOTIFICATION 1
आयोग द्वारा माध्यमिक शिक्षा विभाग हेतु आयोजित प्राध्यापक स्कूल शिक्षा (Lecturer-School Education) प्रतियोगी परीक्षा- 2022 के Biology विषय के अन्तर्गत पात्रता की जांच हेतु विचारित सूची (Provisional List of Candidates for Eligibility Checking) दिनांक 05.04.2023 को जारी की गई थी।
उक्त विचारित सूची में अस्थाई रूप से सम्मिलित अभ्यर्थियों की पात्रता जाँच काउन्सलिंग के माध्यम से करवाई गई।
पात्रता जा / काउन्सलिंग उपरान्त निम्नलिखित रोल नम्बर वाले अभ्यर्थियों को उनके रोल नम्बर के सम्मुख कोष्ठक में अंकित मेरिट क्रमांक के अनुसार मुख्य सूची में सफल घोषित किया जाता है
NOTIFICATION 2
कॉलेज शिक्षा विभाग हेतु आयोग द्वारा आयोजित सहायक आचार्य Accountancy And Business [Statistics (A.B.S.T.) प्रतियोगी परीक्षा 2020 की दिनांक 02.12.2022 को जारी की गई मुख्य सूची में सफल घोषित अभ्यर्थी के अपात्र पाये जाने के कारण रिक्त हुए पद के विरुद्ध अभ्यर्थी रोल नम्बर- 201419 को मुख्य सूची में मेरिट क्रमांक 45-A (चयन वर्ग- OBCM) पर प्रतिस्थापित किया जाता है।
NOTIFICATION 3
आयोग द्वारा आयोजित की जाने वाली परीक्षाओं हेतु आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों के लिए आयोग की वेबसाइट पर अद्यतन दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं। उक्त दिशा-निर्देशों का अवलोकन अभ्यर्थी आयोग की वेबसाईट https://rpsc.rajasthan.gov.in पर Candidates Information>General Instruction Instruction for applicants पर करें परीक्षाओं में सम्मिलित होने से पूर्व उक्त दिशा-निर्देशों के परीक्षा संबंधी सामान्य दिशा-निर्देश का ध्यानपूर्वक अवलोकन कर ले
साथ ही श्रुतलेखक की सुविधा प्राप्त करने के लिए योग्य अभ्यर्थी आयोग द्वारा आयोजित
परीक्षाओं में लेखक की सुविधा प्राप्त करने हेतु दाधित चिकित्सा प्रमाण-पत्र / पचन-पत्र इत्यादि
परीक्षा से 2 दिवस पूर्व केन्द्राधीक्षक को प्रस्तुत करें अन्यथा श्रुतलेखक की सुविधा देय नहीं होगी।
NOTIFICATION 4
आयोग द्वारा मध्यमिक शिक्षा विभाग हेतु आयोजित प्राध्यापक-स्कूल शिक्षा (Lecturer- School Education) प्रतियोगी परीक्षा- 2022 के Biology विषय के अन्तर्गत पात्रता की जांच हेतु
विचारित सूची (Provisional List of Candidates for Eligibility Checking दिनांक 05.04.2023 को
जारी की गई थी। उक्त विचारित सूची में अस्थाई रूप से सम्मिलित अभ्यर्थियों की पात्रता जाँच काउन्सलिंग के माध्यम से करवाई गई।
पात्रता / काउन्सलिंग उपरान्त संबंधित सेवा नियमानुसार तैयार की गई आरक्षित सूची में निम्नलिखित रोल नम्बर वाले अभ्यर्थियों को उनके शेत नम्बर के सम्मुख कोष्ठक में अंकित मेरिट क्रमांक के अनुसार सफल घोषित किया जाता है. विभाग द्वारा निर्धारित समय में मांग प्राप्त होने पर आयोग द्वारा उक्त अभ्यर्थियों के नाम नियुक्ति हेतु अभिस्तावित किये जा सकेंगे-
Leave a Reply