RPSC RAS Marks Release : आरएएस परीक्षा के अंक जारी यहां से चेक करें आपके परीक्षा में कितने नंबर बने हैं । यहां से देखे

 

RPSC RAS Marks Release : राजस्थान लोक सेवा आयोग के द्वारा आरपीएससी आरएएस भर्ती( RPSC RAS Marks Release ) के लिए परीक्षा लगभग 46 जिलों में आयोजित की गई थी (RPSC RAS Marks Release)इसके लिए एग्जाम के लिए 697051 अभ्यर्थी पंजीकृत थे जिसमें विद्यार्थियों की उपस्थिति लगभग 70% तक रही थी(RPSC RAS Marks Release) परीक्षा सभी जगह बिल्कुल शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुई है(RPSC RAS Marks Release) परीक्षा समाप्त होते ही आरपीएससी (RPSC RAS Marks Release)के द्वारा आधिकारिक आंसर की जारी कर दी गई है।(RPSC RAS Marks Release)

RPSC RAS Marks Release

RPSC RAS Marks Release : आरपीएससी के द्वारा आयोजित आरएएस भर्ती के रिजल्ट को लेकर बड़ी खबर सामने आई है आरएएस भर्ती के लिए परीक्षा का आयोजन समाप्त हो चुका है परीक्षा समाप्त होने के बाद में सभी अभ्यर्थी चेक करना चाहते हैं कि उनका रिजल्ट कब जारी किया जाएगा आज हम आपको इसी के बारे में बता रहे है राजस्थान राज्य एवं अधीनस्थ सेवाएं संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा 2023 का आयोजन 1 अक्टूबर को किया गया है इसके लिए परीक्षा का समय सुबह 11:00 बजे से लेकर 2:00 बजे तक रखा गया था इस परीक्षा में प्रदे में लगभग 2168 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे आरएएस रिजल्ट का परिणाम जारी कर दिया गया है। 

Overview

राजस्थान लोक सेवा आयोग के द्वारा आरपीएससी एग्जाम के लिए जिन अभ्यर्थियों को प्रीवियस एग्जाम पास होगा उन्हीं को मुख्य एग्जाम में परीक्षा के लिए बुलाया जाएगा राजस्थान लोक सेवा आयोग के द्वारा आरपीएससी के लिए ऑनलाइन आवेदन 1 जुलाई से लेकर 31 जुलाई तक भरवा गए थे इसके बाद में राज्य सेवाओं के लिए 424 पद रखे गए हैं और अधीनस्थ सेवाओं के लिए 481 पद रखे गए हैं आरपीएससी आरएएस एग्जाम का आयोजन 1 अक्टूबर 2023 को किया गया है।

प्रारंभिक लिखित परीक्षा (योग्यता परीक्षा)

मुख्य परीक्षा (800 अंक)

साक्षात्कार (100 अंक)

दस्तावेज सत्यापन

चिकित्सा परीक्षण।

How to check

Step 1 : सबसे पहले आपको आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।

Step 2 : अब आपको रिजल्ट के सेक्शन पर क्लिक करना है जहां पर आपको रिजल्ट दिखाई देंगे आपको आरएएस का रिजल्ट चेक करना है

Step 3 : यहां पर आपको आरपीएससी आरएएस रिजल्ट पर क्लिक करना है।

Step 4 : इसके पश्चात आपको अपने रोल नंबर दर्ज करने हैं।

Click here

RESULTS

Official website:-Click here

Results check:-Click here