RSMSSB BIG UPDATES: राजस्थान अधीनस्थ कर्मचारी बोर्ड ने आज जारी किया एक महत्पूर्ण नोटिफिकेशन जिसकी पोस्ट निचे उपलब्ध है (RSMSSB BIG UPDATES) ये पोस्ट देख सकते हैं (RSMSSB BIG UPDATES) पूरी अपडेट कि रिपोर्ट को देखने के लिए नीचे दिए गई पोस्ट को ध्यानपूर्ण पढ़े (RSMSSB BIG UPDATES) जिसमे पूरी रिपोर्ट तैयार कि गई है । RSMSSB BIG UPDATES आज ही जारी किया है ।(RSMSSB BIG UPDATES)
RSMSSB BIG UPDATES
राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने सभी भर्तियों के परीक्षा पेपर में बड़ा बदलाव कियाबोर्ड द्वारा निकट भविष्य में आयोजित की जाने वाली परीक्षाओं के अभ्यर्थियों हेतु महत्त्वपूर्ण दिशा निर्देश जारी किये गये हैं जो कि निम्नानुसार है- वस्तुनिष्ठ परीक्षाओं में प्रत्येक प्रश्न के 5 विकल्प / गोले दिये जाएंगे जिनमें प्रथम 4 विकल्प / गोले उत्तर से संबंधित तथा पाँचवा विकल्प / गोला अनुत्तरित प्रश्न
QUESTION NOT ATTEND
जो प्रश्न नहीं किए जायेगे उनसे संबंधित होगा। अभ्यर्थी को सही उत्तर निर्दिष्ट करने हेतु A, B, C, D अर्थात पहले 4 में से केवल एक विकल्प / गोला को ओएमआर शीट पर नीले बॉल प्वाइंट पेन से गहरा कर भरना होगा। यदि अभ्यर्थी प्रश्न का उत्तर नहीं देना चाहता है तो 5 वें विकल्प / गोला Question Not Attempted / अनुत्तरित प्रश्न का चयन कर भरना होगा। इस प्रकार प्रत्येक प्रश्न के लिये एक विकल्प / गोला को भरना अनिवार्य होगा। पाँचों में से किसी भी विकल्प / गोला का चयन न करने पर ऐसे प्रश्न के प्रश्न- अंक का 1/3 भाग काटा जायेगा यदि अभ्यर्थी द्वारा 10 प्रतिशत से अधिक प्रश्नों में किसी भी विकल्प / गोला का चयन नहीं किया जाता है तो उसे उस परीक्षा हेतु अयोग्य माना जाएगा। समस्त प्रश्नों में से किसी एक विकल्प / गोला का चयन कर उसे भर दिया गया है यह सुनिश्चित करने के लिए 10 मिनट का अतिरिक्त समय भी अभ्यर्थियों को दिया जाएगा। अभ्यर्थियों को परीक्षा समाप्ति पर पूरी ओएमआर शीट वीक्षक को सौंपनी होगी। वीक्षक इसकी मूल प्रति को स्वयं के पास जमा कर कार्बन प्रति को सावधानीपूर्वक अलग करते हुए परीक्षार्थी को देंगे। इस कार्बन प्रति को परीक्षार्थी अपने साथ ले जा सकेगा। परीक्षा के अंतिम परिणाम / चयन प्रक्रिया पूर्ण होने तक परीक्षार्थी को इस कार्बन प्रति को सुरक्षित रखना होगा एवं बोर्ड द्वारा मांगे जाने पर प्रस्तुत करना होगा।
RSMSSB REPORT
राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड के कैलेंडर में स्पष्ट बताया गया है की वस्तुनिष्ठ परीक्षा में प्रत्येक प्रश्न के पांच विकल्प गोली दिए जाएंगे जिनमें प्रथम चार विकल्प गोली उत्तर के संबंध होंगे और पांचवा विकल्प यानी गोला अनुचित प्रश्न के लिए होगा इस प्रकार अगर कोई भी अभ्यर्थी परीक्षा में भाग लेता है तो उसे उत्तर देने के लिए A,B,C,D चारों में से किसी एक का चयन करना है लेकिन अगर आप किसी परसों का उत्तर नहीं देना चाहते हैं तो उसके लिए पांचवें गले को भरना आवश्यक है।
Leave a Reply