RSMSSB CET Negative Marking : राजस्थान सीईटी के नियमों में बदलाव, अब होगी नेगेटिव मार्किंग

RSMSSB CET Negative Marking :- राजस्थान सीईटी 2024 का इंतजार कर रहे सभी विद्यार्थियों के लिए बहुत बड़ी खबर निकल कर सामने आ रही है। सीईटी के नियमों में बदलाव किया गया है। इस बदलाव की संपूर्ण जानकारी हमारे द्वारा नीचे पोस्ट में उपलब्ध करवा दी गई है। साथ ही अन्य नियमों की विस्तृत जानकारी भी नीचे पोस्ट में उपलब्ध करवा दी गई है।

सभी विद्यार्थियों को CET 2024 के नोटिफिकेशन का बेसब्री से इंतजार है। ऐसे में सभी विद्यार्थियों को बोर्ड ने सूचना प्रदान कर दी थी कि सीईटी 2024 का नोटिफिकेशन कल या परसों जारी कर दिया जाएगा। जिसकी जानकारी सभी विद्यार्थियों तक सबसे पहले हमारे द्वारा उपलब्ध करवा दी जाएगी। इसके अलावा सभी विद्यार्थियों को सलाह दी जाती है कि किसी भी अनाधिकृत वेबसाइट पर विजिट कर के अपना समय व्यतीत ना करें।
राजस्थान से जुड़ी सभी भर्तियों एवं सरकारी योजनाओं की लेटेस्ट अपडेट सबसे पहले एवं सबसे सटीक प्राप्त करने के लिए सभी विद्यार्थी हमारा व्हाट्सएप ग्रुप और टेलीग्राम चैनल भी ज्वाइन कर सकते हैं। व्हाट्सएप्प ग्रुप और टेलीग्राम चैनल की डायरेक्ट लिंक हमने यहां उपलब्ध करवा दी गई।

RSMSSB CET Negative Marking Rule 

पिछले वर्ष आयोजित हुई CET परीक्षा में किसी भी प्रकार की नेगेटिव मार्किंग नहीं रखी गई थी। लेकिन इस वर्ष आयोजित होने जा रही परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग का नियम जोड़ दिया गया है। ऐसे में तुक्केबाजी करने वालो को बड़ा झटका लग सकता है। परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग प्रतिस्पर्धा में कटौती कर सकती हैं।
RSMSSB बोर्ड के अध्यक्ष श्री आलोक राज जी ने ट्वीट कर के इस बात की जानकारी प्रदान की है एवं बताया कि इस वर्ष आयोजित होने वाली CET परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग का नियम भी लागू कर दिया गया है। हालांकि पिछले वर्ष 15 गुना वाला नियम इस वर्ष हटा दिया गया है एवं 40% अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को मुख्य परीक्षा में शामिल किया जाएगा।
अभी तक इस बात की पुष्टि नहीं की गई है कि एक प्रश्न का उत्तर गलत होने पर कितने अंक काटे जाएंगे।  विभाग की ओर से इस बात की कोई भी जानकारी प्रदान नहीं की गई है। सभी विद्यार्थियों को सलाह दी जाती है कि आप हमसे जुड़ें रहें, इस नियम के बारे में जैसे ही विभाग द्वारा अन्य सूचना दी जाएगी, इसकी जानकारी सबसे पहले सभी विद्यार्थियों तक हमारे द्वारा उपलब्ध करवा दी जाएगी।